हिट पर हिट देने के बाद भी सुपरस्टार नहीं कहलाया ये एक्टर, शादीशुदा होते हुए एक्ट्रेस से रचाई शादी
Dharmendra
Dharmendra Not Get Superstar Status: इंडस्ट्री में एक एक्टर के सक्सेस को मापने के कई मापदंडों के पैमाने को सेट किया गया है। इनमें बॉक्स ऑफिस की फिल्मों की कमाई और दर्शकों के लिए एक एक्टर का प्यार भी शामिल है। 80 और 90 के दशक में स्टारडम को मापने के लिए आज के जैसे बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को नहीं देखा जाता था। उस समय फिल्मों की सक्सेस और उनके सामाजिक प्रभाव और लोकप्रियता से तय होती थी। उस दौरान में ऐसे ही एक स्टार थे जिन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन फिर भी उन्हें सुपरस्टार का दर्जा नहीं दिया गया है। आइए जानते हैं कि कौन है वो एक्टर?
किस एक्टर को नहीं मिला सुपरस्टार का खिताब?
बॉलीवुड के "ही-मैन" कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र की हम बात कर रहे हैं। एक्टर ने अपने शानदार करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके साथ 75 से ज्यादा हिट फिल्में दीं। इनमें 7 ब्लॉकबस्टर और 13 सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। उनकी फिल्म "शोले" को आज भी इंडियन सिनेमा में सबसे फेमस फिल्मों में गिना जाता है। लेकिन धर्मेंद्र को इतने सक्सेस मिलने के बावजूद भी उन्हें कभी सुपरस्टार का दर्जा नहीं दिया गया।
धर्मेंद्र को क्यों नहीं मिला सुपरस्टार का दर्जा?
धर्मेंद्र को सुपरस्टार का दर्जा न मिलने के पीछे का कारण को बदलते समय में स्टारडम के मानदंडों में आए बदलाव को माना जाता है। 70 और 80 के दशक में फिल्म की सफलता को मापने के तरीके आज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से काफी अलग थे। आज के समय में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सक्सेस और उसकी कमाई को देखते हुए स्टार को सक्सेसफुल माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में Shrutika के बाद एक और शॉकिंग एविक्शन, टॉप 5 की रेस से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
धर्मेंद्र ने इन स्टार्स से ज्यादा दी हिट फिल्में
बॉलीवुड के "ही-मैन" धर्मेंद्र का 94 फिल्मों को सक्सेस दिलाने में हाथ रहा है। इनमें से से 74 फिल्में हिट साबित हुईं। फिल्मों का ये आंकड़ा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार से भी ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ ने 153 फिल्मों में 56 हिट फिल्में दीं, सलमान ने 38, शाहरुख ने 34 और आमिर ने सिर्फ 20 फिल्में हिट दीं हैं।
यह भी पढ़ें:Fateh BO Collection Day 1: गेमचेंजर के सामने ‘फतेह’ का पहले दिन कितना कलेक्शन?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.