Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Deepika Padukone ने शुरू किया नया बिजनेस,पोस्ट कर बताया मकसद

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अब अपना एक नया बिजनेस (Deepika Padukone New Business) शुरू किया है। दरअसल, दीपिका ने अपना एक सेल्फ केयर ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम 82 ईस्ट है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि दीपिका कोई पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस से भी जुड़ी हैं। […]

Deepika Padukone in oscar 2023
Deepika Padukone in oscar 2023

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अब अपना एक नया बिजनेस (Deepika Padukone New Business) शुरू किया है। दरअसल, दीपिका ने अपना एक सेल्फ केयर ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम 82 ईस्ट है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि दीपिका कोई पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस से भी जुड़ी हैं। दीपिका से पहले कई नामी एक्ट्रेसेस अपना ब्यूटी ब्रांड (Beauty Brand) को लॉन्च कर चुकी हैं।

और पढ़िएRashmika Mandanna Video: एली अवराम को गोद में उठा मस्ती करती दिखीं रश्मिका मंदाना, यूजर बोला- ‘बहुत ताकत है’

दो साल पहले आया था आईडिया- दीपिका

बता दें कि दीपिका (Deepika) ने 9 नवम्बर को फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल का सफर पूरा कर चुकी हैं। इस मौके पर दीपिका ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने इस नए बिजनेस की जानकारी दी। एक्ट्रेस ने जानकारी देते हुए लिखा- दो साल पहले हमने एक आधुनिक सेल्फ केयर ब्रांड को शुरू करने के बारे में सोचा था, जिसका जन्म भारत में हो, लेकिन पूरी दुनिया तक पहुंचे। इसे एटी टू ईस्ट कहा जाता है, हमारा ब्रांड स्टैंडर्ड मेरिडियन से प्रेरित है, जो भारत को दुनियाभर से जोड़ता है।

दीपिका ने बताया ब्रांड का मकसद

दीपिका ने आगे बताया कि इस ब्रांड को लॉन्च करने का मकसद सेल्फ केयर को हर किसी के लिए सामान्य, मजेदार और असरदार बनाना है। चीजों को खोजने और सीखने की मेरी यात्रा अभी तक दिलचस्प रही है, मैं इसे आपके साथ बांटकर रोमांचित हूं। इससे पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी प्रोडक्शन कम्पनी शुरू कर चुकी हैं, जिसका नाम उन्होंने KA Productions रखा है। उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म छपाक है।

और पढ़िए विवेक अग्निहोत्री का जन्मदिन पर फैंस को तोहफा, फिल्म ‘The Vaccine War’ का पोस्टर किया जारी

ये एक्ट्रेसेस भी लॉन्च कर चुकी हैं ब्यूटी ब्रांड

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) ने कुछ साल पहले ही हेल्थ और ब्यूटी प्रोडक्ट्स लॉन्च किया था। उनके ब्रांड का नाम ‘के ब्यूटी (Kay Beauty)’ है। इसी तरह सनी लियोनी भी एक ब्यूटी ब्रांड के ऑनर हैं। उनके ब्रांड का नाम ‘स्टार स्टक’ है, जो आसान मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है। इसके अलावा मसाबा गुप्ता ने साल 2019 में नायका के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट लॉन्च किया था। उनकी लिपस्टिक बाजार में काफी सफल रही थी।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Nov 10, 2022 07:30 PM