Deepika Padukone Post: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपने पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. पिछले साल सितंबर में बेटी 'दुआ' के स्वागत के बाद से ही फैंस उसकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें दुआ के लिए आया एक कस्टमाइज्ड गिफ्ट नजर आ रहा है. यह तोहफा न केवल दिखने में सुंदर है, बल्कि इसके पीछे की भावना भी बहुत खास है. दीपिका के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है वो खास तोहफा?
दीपिका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें दुआ के नाम का एक प्यारा सा कस्टमाइज्ड सामान नजर आ रहा है. तस्वीर में ताजे फूलों की खूबसूरत सजावट और एक एलिगेंट गिफ्ट बॉक्स काफी शानदार लग रहा है. वहीं इस तस्वीर में उनके हाथ में एक लेटर भी दिख रहा है, जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और बेबी दुआ का नाम है.
---विज्ञापन---
दुआ के नाम का मतलब
आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा है. इसका मतलब होता है 'प्रार्थना' (Prayer). दीपिका ने पहले भी बताया था कि उनकी बेटी उनकी हर प्रार्थना का जवाब है, इसलिए उन्होंने यह नाम चुना. कस्टमाइज्ड गिफ्ट पर यह नाम चमकता हुआ बेहद प्यारा लग रहा है.
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर वायरल हुई स्टोरी
जैसे ही दीपिका ने यह इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, फैंस ने इसके स्क्रीनशॉट्स लेना शुरू कर दिए. एक्स और इंस्टाग्राम के फैन पेजेस पर यह तस्वीर छाई हुई है. लोग दुआ के लिए ढेर सारा प्यार और दुआएं भेज रहे हैं.
मां बनने के बाद बदला दीपिका का अंदाज
दीपिका इन दिनों अपना पूरा समय बेटी की देखभाल में बिता रही हैं. उनके सोशल मीडिया पर अब अक्सर बच्चों की परवरिश, नींद और छोटे बच्चों के सामान से जुड़ी पोस्ट नजर आती हैं. फैंस को दीपिका का यह 'मम्मी अवतार' बहुत ही रिलेटेबल और प्यारा लग रहा है.