Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. वहीं, आज वह अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे को फैंस के साथ सेलिब्रेट किया है. जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फैंस के साथ दीपिका ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे
दीपिका पादुकोण इस पार्टी में बेहद खुश दिख रही हैं. एक्ट्रेस लोगों से घिरी हुई हैं. उनके चारों ओर फैंस खड़े हैं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं, दीपिका ने अपने बर्थडे के लिए मरून कलर का स्वेटर पहना है और बालों को खुला रखा है. वह मुस्कुराते हुए केक काटती हैं और वहां पर मौजूद सभी लोग एक्ट्रेस की डेब्यू मूवी ओम शांति ओम का गाना आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं हैं गाते हैं.
---विज्ञापन---
पति संग न्यूयॉर्क में मनाया न्यूईयर
हाल ही में दीपिका को न्यूयॉर्क में पति रणवीर सिंह के साथ स्पॉट किया गया था. एक्ट्रेस अपने पति के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए न्यूयॉर्क पहुंची थी. जहां पर दोनों की फैंस के साथ कई फोटोज वायरल हुईं. वहीं, रणवीर सिंह भी अपनी मूवी धुरंधर की सक्सेस का भी जश्न मनाया.
---विज्ञापन---
बॉलीवुड में दीपिका कर चुकी है कई शानदार फिल्में
बता दें कि दीपिका ने बॉलीवुड में साल 2007 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू किया था. फिल्म हिट रही थी. उसके बाद वह जीरो, पद्मावत, पीकू, हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, ये जवानी है दीवानी, पठान, कॉकटेल जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके बाद वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ मूवी किंग में नजर आएंगी. इस मूवी में सुहाना खान, अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं. दीपिका एटली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में भी दिखाई देंगी. जिसमें उनके साथ अल्लू अर्जुन होंगे.
यह भी पढ़ें- ‘खाने में कीड़े-मकोड़े होते थे’ जेल के दिनों को याद कर छल्का संजय दत्त का दर्द, 100 से 40 पर पहुंच गया था वजन