Shah Rukh Khan Jawan: शाहरुख खान और उनकी फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। खासकर तब जब किंग खान की कोई फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर आई हो। कुछ ऐसा ही खुमार फैंस के बीच शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के लिए देखने को मिल रहा है। जी हां आज शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो गई है और रिलीज के साथ ही इसने फैंस के बीच धूम मचा दी है। एक तरफ जहां फिल्म को लेकर एक से बढ़कर एक रिव्यू आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर फैंस सिनेमाघरों के बाहर धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं।
सामने आया दिलचस्प वीडियो (Shah Rukh Khan Jawan)
हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें फैंस थिएटर के बाहर शाहरुख खान के पोस्टर पर माला और दूध चढ़ा रहे थे। इसी बीच एक वीडियो आया है जिसमें किंग खान के फैंस एक थिएटर के बाहर दही हांडी का उत्सव मना रहे हैं। जी हां शाहरुख खान के फैंस की लिस्ट में एक और वीडियो जुड़ गया है। इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अच्छी खासी भीड़ के साथ लोग थिएटर के बाहर जन्माष्टमी का महोत्सव मना रहे हैं लेकिन जवान के अंदाज में।
SRK has got not just fans, He has devotees….. Insane craze#Jawan pic.twitter.com/au98BSEP6I
— SOLDIER ♕ (@iSoldier___) September 7, 2023
दही हांडी का वीडियो वायरल
वीडियो में फैंस में शाहरुख खान को लेकर क्रेज साफ दिखाई दे रहा है। इस दही हांडी की सबसे खास बात ये है कि इसमें कोई मटकी नहीं फोड़ी गई थी बल्कि एक झंडा लहराया गया था। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बात करें फिल्म की आज रिलीज हुई इस फिल्म के लिए फैंस में इस कदर क्रेज है कि वो सुबह 6 बजे की टिकट बुक करके फिल्म देखने गए।
नजर आए ये स्टार्स
उधर जवान को जन्माष्टमी का भी खूब फायदा हुआ है। आज छुट्टी के चलते इसका फायदा सीधे-सीधे फिल्म को होने वाला है। लोगों की अच्छी खासी भीड़ थिएटर में जुटी हुई है। मल्टी स्टारर इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। इसके साथ ही फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी कैमियो है।