पजामे का नाड़ा खोलने पर मिला बॉलीवुड में काम, बांग्लादेश में बजता है Chunky Pandey के नाम का डंका
Image Credit: Google
Chunky Pandey Birthday: अपने फिल्मी करियर में सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके चंकी पांडे (Chunky Pandey) का आज जन्मदिन है। चंकी ने ने एक्शन से लेकर कॉमेडी तक में अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ दिए। हालांकि बॉलीवुड में उन्हें कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी, जिसके बाद एक्टर ने बांग्लादेश का रुख किया। चंकी को बांग्लादेश का अमिताभ बच्चन कहा जाता था। चंकी ने अपनी पहली फिल्मी को लेकर एक मजेदार किस्सा बताया जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
यह भी पढ़ें: अपनी ही ब्लॉकबस्टर मूवीज का रिकॉर्ड ब्रेक रहे हैं शाहरुख खान, ‘Jawan’ ने इन हिट फिल्मों को छोड़ा पीछे
नाड़ा खोलने पर मिली फिल्म (Chunky Pandey Birthday)
एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने एक ऐसा किस्सा बताया जो बड़ा ही दिलचस्प है। एक्टर ने बताया कि, उन्हें पहली फिल्म पजामे का नाड़ा खोलने के लिए मिली थी। उन्होंने बताया कि वो एक शादी में चूड़ीदार पजामा व कुर्ता पहन कर गए थे, जहां उनसे टॉयलेट में नाड़ा नहीं खुला। एक्टर ने बताया कि वो मदद के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन सब उनकी बात को मजाक में ले रहे थे। ऐसे में दिग्गज फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने नाड़ा खोलने पर मेरी मदद की। तभी मुझे फिल्म का ऑफर मिल गया।
[embed]
निहलानी ने दिया पहला ऑफर
चंकी पांडे ने कई फिल्मों में काम किया है जिनमें से कुछ हिट साबित हुई तो कुछ फ्लॉप। एक्टर ने अपने किस्से को आगे जारी रखते हुए बताया कि, नाड़े वाले इंसीडेंट के बाद हम दोनों में बातचीत शुरु हो गई। इसके बाद निहलानी ने मुझसे पूछा कि आप क्या करते हैं, तो मैंने कहा कि, मैं एक मॉडल हूं और काम की तलाश कर रहा हूं।
[embed]
जब मुझे पता चला कि वो एक फेमस फिल्ममेकर हैं तो मैं बहुत खुश हुआ। हम दो बार मिले और फिर निहलानी ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया और ‘आग ही आग’ ऑफर की जो एक्टर की पहली फिल्म थी।
[embed]
बांग्लादेश में बजता था चंकी के नाम का डंका
चंकी पांडे के नाम का डंका बांग्लादेश में भी बजता है। जब बॉलीवुड में चंकी की बात नहीं बनी तो एक्टर ने बांग्लादेश का रुख किया। वहां पर एक्टर ने एक नहीं अनेक हिट फिल्में दी और वहां के अमिताभ बच्चन बन गए।
[embed]
इन सुपरहिट फिल्मों में किया काम
चंकी पांडे ने अपने फिल्मी करियर में 'पाप की दुनिया' (1988), 'खतरों के खिलाड़ी' (1988),' 'जहरीले' (1990) और 'आंखें' (1992) जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। चंकी ने साल 1988 की सुपरहिट फिल्म 'तेजाब' में अनिल कपूर के दोस्त का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया।
[embed]
बांग्लादेशी हिट फिल्में (Chunky Pandey Birthday)
एक्टर ने वैसे तो कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन जब उनका करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया तो चंकी ने बांग्लादेश का रुख किया। उन्होंने वहां पर कई हिट फिल्में 'स्वामी केनो असामी', 'बेश कोरेची प्रेम कोरेची', 'मेयेरा ए मानुष' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.