Chattrapati Shivaji Look: अक्षय कुमार बने छत्रपति शिवाजी, लुक देख फैंस की छूट गई हंसी
Chattrapati Shivaji Look: अक्षय कुमार बने छत्रपति शिवाजी, लुक देख फैंस की छूट गई हंसी
Akshay Kumar Chattrapati Shivaji Look: अक्षय कुमार हिंदी फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अब अपना मराठी डेब्यू करने जा रहे हैं। अक्षय को महेश मांजरेकर की फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' से मराठी डेब्यू करते देखा जाना है। इस मूवी में अक्षय कुमार, छत्रपति शिवाजी की भूमिका में नजर आएंगे। एक्टर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो पगड़ी पहन माथे पर तिलक लगाए देखे जा रहे हैं।
Akshay Kumar ने रिवील किया लुक
अक्षय कुमार ने अपनी मराठी डेब्यू फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' से अपना फर्स्ट लुक वीडियो जारी किया है। इस क्लिप में एक्टर का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार, छत्रपति शिवाजी के किरदार में खूब जंच रहे हैं। मूंछ और दाढ़ी में अक्षय कुमार को छत्रपति शिवाजी की तरह ताव देते देखा जा रहा है।
और पढ़िए –FIFA World Cup 2022: दीपिका पादुकोण ‘फीफा वर्ल्डकप’ में दिखेगा जलवा, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
कैप्शन से खींचा ध्यान
अक्षय कुमार ने अपने लुक को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,'जय भवानी जय शिवाजी।' एक्टर का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और चंद मिनटों के अंदर इसे 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में यूजर्स ताबड़तोड़ रिएक्शन भी दे रहे हैं।
और पढ़िए –Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा की स्टनिंग तस्वीरें देख बेकाबू हुए पति निक जोनास, किया ये कमेंट
यूजर्स ने लगा दी Akshay Kumar की क्लास
अक्षय कुमार के छत्रपति शिवाजी वाले लुक पर एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा है,'ऐसा लगता है कि वह हर उस भूमिका को स्वीकार कर रहे हैं जो निर्देशक उन्हें सुझाते हैं।' दूसरे ने लिखा है,'छत्रपति शिवाजी के किरदार में अक्षय कुमार बिल्कुल नहीं जंच रहे हैं।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'मुझे नहीं लगता कि शिवाजी के किरदार में कोई शरद केलकर को बीट कर सकता है। बिल्कुल गलत चॉइस।' इसके अलावा तमाम अन्य यूजर्स ने कमेंट कर अक्षय कुमार से वीरों का मजाक ना उड़ाने की रिक्वेस्ट की है। लोग अक्षय के लुक और फिजीक दोनों का मजाक उड़ा रहे हैं।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.