TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

करण जौहर के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज, बोले-‘मेरे वकील से बात करो’

Case Toh Banta Hai: फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर छाए हुए है। वहीं अब खबर आई है कि उनको कोर्ट ने समन भेजा है लेकिन उनको ये समन किसी असली कोर्ट ने नहीं बल्कि कॉमेडी कोर्ट शो (Comedy Court Show) ‘केस तो बनता है’ […]

Case Toh Banta Hai: फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' को लेकर छाए हुए है। वहीं अब खबर आई है कि उनको कोर्ट ने समन भेजा है लेकिन उनको ये समन किसी असली कोर्ट ने नहीं बल्कि कॉमेडी कोर्ट शो (Comedy Court Show) ‘केस तो बनता है’ (Case Toh Banta Hai) ने भेजा है जिसकी चर्चा अब जोरों पर हो रही है। फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar Show) के रियलिटी शो ‘केस तो बनता है’ में दिखाई देंगे, जहां कई सितारों को वकील रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के मजेदार आरोपों का सामना करना पड़ेगा, जबकि डिफेंस लॉयर वरुण शर्मा उनका पक्ष रखते हुए नजर आएंगे। करण जौहर ने अपने एपिसोड का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान वो रितेश से फोन पर बात में समन का जवाब देते हुए सुनाई दे रहे हैं। पहले वो रितेश का अपमान करते हैं और कहते है उनके पास उनका नंबर नहीं है, फिर, पूछते हैं कि उन्हें समन क्यों भेजा गया? क्या मेरी वजह से लोग अपने राज नहीं छुपा पा रहे हैं? करण जवाब देते हुए कहते है कि, ये सिर्फ अनुमान है। हर कोई मेरे साथ बातें शेयर करता है। ये मेरी गलती कैसे है जिसके बाद वो इन आरोपों का कोर्ट में सामना करने का वादा करते है और फिर फोन कट कर देते हैं और कहते हैं, केस तो बनता है!’ करण ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'रितेश देशमुख, मुझसे बात मत करो, मेरे वकील वरुण शर्मा से बात करो! मैं 'केस तो बनता है' पर क्यों आ रहा हूं।' ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है। 'केस तो बनता है' एक कॉमेडी शो है, जो 29 जुलाई से अमेजन मिनीटीवी पर स्ट्रीम हो रहा है जिसे देखने के लिए फैंस में एक्साइटमेंट नजर आ रहा है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.