---विज्ञापन---

Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ये सितारे दिखाएंगे जलवा

Bollywood News In Hindi: इस बार 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल (75 Cannes Film Festival)  भारत के लिए काफी ज्यादा खास है। ये फेस्टिवल इस साल 17 मई से 28 मई तक आयोजित किया जाएगा जिसमें भारत ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ (Country Of Honour) के तौर पर हिस्सा लेगा। इतना ही नहीं, इस फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन […]

Bollywood News In Hindi: इस बार 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल (75 Cannes Film Festival)  भारत के लिए काफी ज्यादा खास है। ये फेस्टिवल इस साल 17 मई से 28 मई तक आयोजित किया जाएगा जिसमें भारत ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ (Country Of Honour) के तौर पर हिस्सा लेगा। इतना ही नहीं, इस फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन वाले दिन बॉलीवुड के कई कलाकार रेड कार्पेट पर चलने के लिए तैयार हैं जिसकी लिस्ट सामने आ गई हैं।

Deepika Padukone - Wikipedia

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  फ्रेंच रिवेरा के लिए रवाना हुईं थी जिसके लिए उनको मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था जहां वो 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी के रूप में भारत को प्रेजेंट करेंगी। बता दें, सिनेमा के कई कलाकार रेड कार्पेट (Cannes Celebrity List) पर चलेंगे जिसमें अक्षय कुमार, ए.आर रहमान, मामे खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी शामिल हैं।

Akshay Kumar on playing Prithviraj Chauhan: Have never done such a big historic film; Wish my mother was here | PINKVILLA

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भारतीय सिनेमा की संस्कृति से रूबरू होगी। भारत आजादी के 75 साल के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। कान्स फिल्म फेस्टिवल के इतिहास में पहली बार कोई देश ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ बनाया जा रहा है। भारत पहला देश होगा जो कंट्री ऑफ ऑनर बनेगा। इस साल से शुरू हुई इस नई परंपरा को आगे भी जारी रखा जाएगा।

EXCLUSIVE: Nayanthara finalised as the female lead of Shah Rukh Khan's next with Atlee; Prep work begins | PINKVILLA

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में जहां एक तरफ कलाकार रेड कार्पेट पर नजर आएंगे तो दूसरी तरफ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मुख्य फीचर फिल्म प्रतियोगिता में बतौर जूरी नजर आने वाली हैं। दीपिका के साथ-साथ इस जूरी में 9 लोग शामिल हैं, जिनमें फिल्ममेकर रेबेका हाल, स्वीडिश एक्टर नूमी रैपेस, इटैलियन एक्टर जैसमिन ट्रिंका, ईरानी फिल्ममेकर असगर फरहादी, फ्रेंच फिल्ममेकर लैज ली, जेफ निकोलस और डायरेक्टर वाकहिम ट्रियर नजर आएंगे। वहीं अब सभी कान्स के आयोजन का इंतजार कर रहे है।

 

First published on: May 11, 2022 08:46 AM