TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

BR Chopra Bungalow : करोड़ों में बिका बीआर चोपड़ा का जुहू वाला बंगला, जाने कौन बना अब मालिक

BR Chopra Bungalow: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक बीआर चोपड़ा (BR Chopra) ‘धूल का फूल’ (Dhool Ka Phool), ‘वक्त’ (Waqt) और ‘नया दौर’ (Naya Daur ), ‘कानून’ (Kanoon), ‘हमराज’ (Humraz) जैसी कई यादगार फिल्मों को बनाया। इन दिनों बीआर चोपड़ा का फैमिली बंगला काफी सुर्खियों में है। दरअसल, उनका ये मुंबई वाला बंगला […]

BR Chopra Bungalow: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक बीआर चोपड़ा (BR Chopra) ‘धूल का फूल’ (Dhool Ka Phool), ‘वक्त’ (Waqt) और ‘नया दौर’ (Naya Daur ), ‘कानून’ (Kanoon), ‘हमराज’ (Humraz) जैसी कई यादगार फिल्मों को बनाया। इन दिनों बीआर चोपड़ा का फैमिली बंगला काफी सुर्खियों में है। दरअसल, उनका ये मुंबई वाला बंगला बेच दिया गया है।     और पढ़िए –  हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खान, हुडी से छुपाया चेहरा   25,000 स्क्वायर फीट जमीन पर बना यह बंगला जुहू इलाके में लगभग 1 एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जिसे 183 करोड़ रुपये में बेचा गया है। खबरों के अनुसार एक रियल एस्टेट डेवलपर ने बंगले को रवि चोपड़ा की पत्नी और बीआर चोपड़ा की बहू रेनू चोपड़ा से खरीदा है।   एक रिपोर्ट के अनुसार, बीआर चोपड़ा के बंगले को के रहेजा कॉर्प ने 182.76 करोड़ में खरीदा है और कंपनी ने डील होने के बाद करीब 11 करोड़ की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। डेवलपर्स कथित तौर पर वहां एक प्रीमियम आवासीय परियोजना बनाने की योजना बना रहे हैं। घर सी प्रिंसेस होटल के सामने है, जहां से बीआर चोपड़ा अपना कारोबार किया करते थे।  

और पढ़िए –  Priyanka Chopra Daughter: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी की झलक, लाडली संग इस अंदाज में नजर आईं देसी गर्ल

  कहा जाता है कि फ्लॉप फिल्मों की वजह से उनका प्रोडक्शन हाउस घाटे में चला गया था। वर्ष 2013 में उनके बेटे ने इस प्रॉपर्टी को कई लेनदारों से वापस साफ कराया था। खबरों में कहा जा रहा है कि जिस इलाके में बीआर चोपड़ा का बंगला है वहां की जमीनों का दर 60,000 से 65,000 रुपये प्रति स्क्वायर फिट है।  

और पढ़िए –  Malaika Arora: बैकलेस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने दिए सिजलिंग पोज, दिल हार बैठे फैंस

    साल 1914 में जन्मे बलदेव राज चोपड़ा यानी बीआर चोपड़ा विभाजन के बाद दिल्ली और फिर मुंबई चले आए थे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मूवी जर्नलिस्ट के रूप में की थी। उन्होंने सिने हेराल्ड जर्नल के लिए फिल्म रिव्यू लिखकर अपने करियर की शुरुआत की थी। 1949 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘कारवाट’ का निर्माण किया, जो फ्लॉप हो गई।     और पढ़िए –  बॉबी देओल ने बेटे आर्यमन को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा खूबसूरत नोट

1951 में उन्होंने फिल्म ‘अफसाना’ के निर्माता और निर्देशक के रूप में फिर से अपनी किस्मत आजमाई, जो बॉक्स ऑफिस पर एक मेगा हिट बन गई। 1955 में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस बीआर फिल्म्स बनाया। इस प्रोडक्शन हाउस के लिए उनकी पहली फिल्म ‘नया दौर’ बेहद सफल रही। बीआर चोपड़ा ने ही 'महाभारत' टीवी शो बनाया था, जो काफी फेसम हुआ था। वहीं 2008 में उनका निधन हो गया था।  

यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here -  News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.