Border 2 X Review: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' आज यानी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के गाने, टीजर और ट्रेलर ने पूरी तरह से फिल्म की बॉक्स ऑफिस फिल्डिंग को सेट कर रखा था. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है, इसलिए जैसे ही आज सुबह फिल्म रिलीज हुए लोग इसे देखने थिएटर पहुंचे. अब फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए X रिव्यू के जरिए जानते हैं कि लोगों को सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' आखिर कितनी पसंद आई?
लोगों को कैसी लगी 'बॉर्डर 2'
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान पांडे स्टारर इस फिल्म का पहले शो देखने वाले ज्यादातर लोगों ने इसकी तारीफ की है. जैसे एक X यूजर ने लिखा, 'क्लासिक बॉर्डर (1997) को एक शानदार श्रद्धांजलि मिली. सनी देओल सेल्युलाइड पर शेर की तरह दहाड़ते है. वरुण धवन ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक दी है. इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद उनके हेटर्स और ट्रोलर्स अपना मुंह छिपा लेंगे. अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ ने जबरदस्त सपोर्ट दिया है. अनुराग सिंह ने एक अच्छी, मास फिल्म बनाई है, जो देखने लायक है.'
---विज्ञापन---
एक अन्य यूजर ने लिखा, फिल्म 'बॉर्डर 2' वॉर, एक्शन, इमोशन और देशभक्ति का एक पूरा पैकेज है. सनी देओल की परफॉर्मेंस जबरदस्त है और वरुण धवन को एक हीरो वाला क्लाइमेक्स मिलता है. घर कब आओगे और मिट्टी के बेटे जैसे गाने रुला देते हैं. कुल मिलाकर यह एक रोमांचक फिल्म है.'
---विज्ञापन---
एक और यूजर ने लिखा, 'बॉर्डर 2 ने जो आग लगाई है, उससे पूरे दिल्ली NCR में बारिश हो रही है. ये आग बिना लाहौर गए नहीं बुझेगी. अभी तो शुरुआत हुई है, अभी तो तूफान उठेगा.'
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बॉर्डर 2 एक बहुत ही अजीब फिल्म है और गदर 2 जैसी ही कैटेगरी में आती है. खराब VFX, औसत से कम म्यूजिक और बेवजह इमोशनल सीन. सनी देओल का बिना मतलब का चिल्लाना और चीखना इसे बर्दाश्त से बाहर बना देता है. आप कहानी से कभी जुड़ाव महसूस नहीं करते. दिलजीत और अहान शेट्टी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है.