अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी निधि दत्ता निर्मित और सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन नजर आए हैं. यह मूवी चार सैनिकों के बलिदान के ऊपर बनी है. फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिएक्शन मिल रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इन सभी के बीच बॉर्डर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है कि फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन जल्द ही कर लेगी.
2026 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनेगी बॉर्डर 2
दरअसल, फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर 2 आज 100 करोड़ के पार हो जाएगा. तरण ने फिल्म को पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वर्ड ऑफ माउथ का कमाल, 100 नॉट आउट आज, 180 करोड़ + का वीकेंड भी शानदार रहने की उम्मीद. बेहद जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी के दम पर, Border2 ने शनिवार को 26.46% की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की, जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ और मजबूत हुई. फिल्म आज रविवार को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है, और 100 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली 2026 की पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी. मास सर्किट में फिल्म की परफॉर्मेंस जबरदस्त बनी हुई है, कई सिनेमाघरों में क्षमता संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं. शहरी केंद्रों में, जहां शुक्रवार दोपहर के बाद तेजी आई थी, शनिवार को दर्शकों की संख्या कहीं अधिक रही.फिल्म बिजनेस में सबसे बड़ा योगदान देने वाले मुंबई शहर और उपनगरों में शुक्रवार को सामान्य प्रदर्शन रहा, लेकिन शनिवार को इसमें जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई.
---विज्ञापन---
तफिल्म ने दो दिन में किया इतना कलेक्शन
बता दें कि बॉर्डर 2 ने अपने पहले दिन यानी कि शुक्रवार को 32.10 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ने शनिवार को 40.59 करोड़ की कमाई की और इससे मूवी ने दो दिनों में 72.69 करोड़ का भारत में कलेक्शन कर लिया है. इस तरह से तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक मूवी तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. यानी कि फिल्म रविवार को शानदार कलेक्शन करने वाली है. वहीं, जिस तरह से फिल्म को लोगों का रिएक्शन मिल रहा है, उससे पूरी उम्मीद है कि यह अच्छा कारोबार करेगी.
---विज्ञापन---
फिल्म में नजर आए हैं ये कलाकार
बॉर्डर 2 फिल्म साल 1971 में हुई बसंतर युद्ध के बारे में है, जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से भारतीय सेना ने घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानियों को खदेड़ा था. फिल्म में दिलजीत, सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी के अलावा मोना सिंह, आन्या सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा भी नजर आई हैं. यह मूवी साल 1997 की बॉर्डर की सीक्वल है.