---विज्ञापन---

Border 2: पुराना जज्बा, वही जोश… सिनेमाघरों में फिर गूंजी सनी देओल की दहाड़, रिलीज के साथ ही फिल्म को मिला ये खिताब

Border 2: सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.फिल्म का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है और सब इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और लोगों का मानना है कि यह बॉलीवुड की बेस्ट ड्रामा मूवी है.

Border 2

Border 2: फिल्म बॉर्डर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस वॉर ड्रामा का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है और इस मूवी में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार नजर आए हैं. इस मूवी को रिलीज के बाद से ही अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म, उसके किरदारों और कहानी पर.

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

यह फिल्म साल 1971 के बसंतर युद्ध के बारे में है. जिसमें भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को भारत में घुसपैठ करने से रोकती है. दुश्मनों की तुलना में संख्या में कम होने के बाद भी, भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने अपनी बहादुरी, साहस से उन्हें खदेड़ देती है. फिल्म में भारतीय जवान घुसपैठियों को उनके देश वापस खदेड़ते हैं, चिकन नेक कॉरिडोर को सुरक्षित किया जाता है और पाकिस्तानियों को पठानकोट जम्मू राजमार्ग को काटने से रोका जाता है और 1000 किलोमीटर से ज्यादा पाकिस्तानी एरिया पर कब्जा किया जाता है. कुछ ऐसी है इस मूवी की कहानी.

---विज्ञापन---

लोगों ने बॉर्डप 2 को दिया बेस्ट वॉर ड्रामा का खिताब

बता दें कि साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर की सीक्वल मूवी है बॉर्डर 2. इस आइकॉनिक फिल्म का सीक्वल बनाना मेकर्स के लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि इस मूवी से लोगों के जज्बात और गहरे भाव जुड़े हुए हैं. इसी कारण बॉर्डर 2 के मेकर्स ने दर्शकों की भावनाओं को समझा और एक शानदार वॉर ड्रामा पेश की. लोगों का मानना है कि यह दशक की बॉलीवुड द्वारा बनाई गई बेस्ट वॉर ड्रामा फिल्म है. यह एक ऐसी फिल्म है, जो क्लासिक बन जाएगी और पीढ़ियों के लिए लोगों के लिए मिसाल बनी रहेगी. लोग इस मूवी को हमेशा अपने दिलों में याद रखेंगे.

---विज्ञापन---

लोग कर रहे फिल्म की तारीफ

लोग भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने मूवी की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक दमदार एक्शन, इमोशनल फिल्म है, जो आपकी आंखों में आंसू ला देगी. पूरी फिल्म में कई ऐसे सींस है जहां आपका दिल गर्व से भर जाएगा और आप खुद ही अपने जवानों की जीत का जश्न मनाते हुए भारत माता की जय कह उठेंगे.

फिल्म में सनी, वरुण, अहान और दिलजीत ने निभाया ये किरादर

फिल्म के किरदारों पर बात करें तो इस मूवी में सनी देओल ने अहम रोल किया है. वह फिल्म में लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर के रोल में दिखे हैं. उनकी एक शानदार परफॉर्मेंस दी है. उनके दमदार डायलॉग और स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी से ही लोग जोश से भर जाते हैं. इसके अलावा मूवी में वरुण धवन ने होशियार सिंह दहिया का रोल किया है. उन्होंने भी एक जवान के रोल में अपना किरदार बखूबी निभाया है. फिल्म में मेधा राणा संग उनकी केमिस्ट्री भी खूब पसंद की जा रही है. अहान शेट्टी को लेकर बात करें तो उन्होंने अपने पिता सुनील शेट्टी के किरदार भैरव सिंह से काफी अलग रोल अदा किया है. वह फिल्म में शांत और तेज दिखे हैं. उन्होंने मूवी में नेवी ऑफिसर महिंदर रावत का किरदार निभाया है. इसके अलावा दिलजीत दोसांझ ने फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सेखों का रोल अदा किया है, जो कि परम वीर चक्र से सम्मानित किए गए थे. दिलजीत ने निर्मलजीत के रोल में जान डाल दी और शानदार अभिनय किया.

एक्ट्रेसेस ने भी किया शानदार काम

बता दें कि फिल्म में मोना सिंह सनी देओल की पत्नी के रोल में दिखी. इसके अलावा सोनम बाजवा दिलजीत की पत्नी के रोल में नजर आईं. साथ ही मेधा राणा ने वरुण धवन और अहान शेट्टी की पत्नी के रोल में आन्या सिंह ने शानदार काम किया.

यह भी पढ़ें- Border 2 X Review: पहले ही सीन में बॉर्डर क्रॉस करने निकले सनी पाजी, थिएटर में लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---