Border 2 Opening Day Collection: सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और आज 23 जनवरी को यह सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बनी यह देशभक्ति मूवी साल 1997 की बॉर्डर की सीक्वल मूवी है. वहीं, फिल्म रिलीज हो गई है और माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली है. फिल्म ओपनिंग डे पर शानदार कमाई कर सकती है, क्योंकि इसकी एडवांस बुकिंग भी शानदार हो रही है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि बॉर्डर 2 अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन करेगी.
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
बॉर्डर 2 साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही है. इस मूवी में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम रोल में नजर आए हैं. सभी ने फिल्म में देश के बहादुर जवानों का रोल अदा किया है. मूवी का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है और फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह लोगों को काफी पसंद आ रही है. मूवी के गाने भी लोगों के दिलों पर छाए हुए है.
---विज्ञापन---
ओपनिंग डे पर बॉर्डर 2 कर सकती है इतना कलेक्शन
एडवांस बुकिंग को लेकर बात करें तो सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर 2 की एक लाख 17 हजार से भी ज्यादा टिकटें बिक चुकी है. इस तरह से फिल्म की टिकटें बिकने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि मूवी का एडवांस बुकिंग से कलेक्शन 10 करोड़ ज्यादा होगा. इन आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे पर कुल 30 से 35 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. हालांकि इन आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है.
---विज्ञापन---
धुरंधर का रिकॉर्ड तोड़ सकती है बॉर्डर 2
वहीं, अगर बॉर्डर 2 की कमाई इस तरह से रही तो उम्मीद की जा रही है कि यह रणवीर सिंह की मूवी धुरंधर का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. क्योंकि धुरंधर ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ की कमाई की थी.
बॉर्डर 2 से फिर करेंगी सनी देओल वापसी
बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 साल 2023 में रिलीज हुई थी और इस मूवी से उन्होंने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी. फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. वहीं, बॉर्डर 2 को लेकर भी कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है कि यह मूवी भी सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी.
यह भी पढ़ें- हिट होगी Border 2, डिस्ट्रीब्यूटर ने लगाया कमाल का जुगाड़, बाॅक्स ऑफिस पर बनेगा इतिहास