Border 2 Morning Show Cancelled?: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, खबर आ रही है कि देश के कई हिस्सों में फिल्म के कंटेंट की डिलीवरी में थोड़ी देरी हो रही है. जिसकी वजह से कई जगहों पर फिल्म 'बॉर्डर 2' के सुबह के शो कैंसिल हो सकते हैं. चलिए, ये पूरा माजरा समझते हैं.
क्या है सुबह के शो का हाल?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ सिनेमाघरों ने इंडिपेंडेंटली इस बात की पुष्टि की है कि देश के कुछ हिस्सों में सुबह के शो प्रभावित हुए हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह तक इस समस्या का समाधान होने की पूरी उम्मीद है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच क्रेज को देखते हुए, देश के कई हिस्सों में सुबह 7.30 और 8 बजे से ही शो निर्धारित किए गए थे, जिसमें अब थोड़ी सी देरी हो रही है.
---विज्ञापन---
फाइनल कंटेंट में हुई देरी
फिल्म इन्फॉर्मेशन ने बताया कि फिल्म 'बॉर्डर 2' का फाइनल कंटेंट गुरुवार देर रात तक तैयार नहीं था. यूएफओ मूवीज जैसे डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने सिनेमाघरों को बताया कि कंटेंट डाउनलोड होने और तैयार होने में उम्मीद से ज्यादा देरी होगी. एक वरिष्ठ ट्रेड पर्सन ने बताया कि कंटेंट आधी रात तक आने की उम्मीद है… कंटेंट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सुबह के शो बहुत मुश्किल लग रहे हैं.
---विज्ञापन---
फिल्म का डाउनलोड
रिपोर्ट के अनुसार, यूएफओ मूवीज ने मैसेज में बताया कि फिल्म का डाउनलोड सुबह 6.30 बजे शुरू हुआ. फिल्म की 192 मिनट की ड्यूरेशन को देखते हुए, इसे स्क्रीनिंग के लिए तैयार होने में 3-4 घंटे लग सकते हैं. इसका मतलब है कि भारत के कई हिस्सों में सुबह 8 या 9 बजे के शो होने की संभावना बहुत कम है. लेकिन उमम, उन्होंने पूरे भारत में सुबह 10 बजे तक शो शुरू होने की उम्मीद की थी.