Border 2 First Half Review: सनी देओल की'बॉर्डर 2' (Border 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. वहीं इस फिल्म के First Half में एक्शन और लड़ाई की जगह लव स्टोरी दिखाई गई है. यानी फिल्म में युद्ध शुरू होने से पहले मुख्य किरदारों की लव स्टोरी को दिखाया गया है. इसका मतलब है कि फिल्म में एक्शन के साथ ही रोमांस का भी तड़का है. फिल्म को लेकर फिलहाल ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
First Half में लव स्टोरी
देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों ने एडवांस बुकिंग करा ली थी. युद्ध और लड़ाई वाली इस फिल्म की शुरूआत काफी खूबसूरत है. दरअसल फिल्म के First Half की बात करें तो इसमें लड़ाई या एक्शन से शुरूआत नहीं की गई है. पहले फिल्म में मुख्य किरदारों की लव स्टोरी को दिखाया गया है. यानी फिल्म में इमोशन भी भरपूर हैं. मेकर्स ने फिल्म को सीधे युद्ध या लड़ाई से जोड़ने की जगह सैनिकों के घर से शुरूआत की है, जिससे ऑडियंस सैनिकों की जिंदगी को बारीकी से समझ पाए. लव स्टोरी के बाद फिल्म में एक्शन और युद्ध के सीन दिखाए जाएंगे, जिसका ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार रहता है.
---विज्ञापन---
ऑडियंस में गजब का उत्साह
'बॉर्डर 2' (Border 2) को लेकर ऑडियंस के अंदर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सिनेमाघरों में फिल्म की शुरूआत में जय श्री राम के नारे लगाए गए. पहले पार्ट की तरह ही 'बॉर्डर 2' को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि अब ये देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का कलेक्शन कर पाती है.
---विज्ञापन---
एडवांस बुकिंग से हो चुकी है जबरदस्त कमाई
वैसे तो फिल्म ने एडवांस बुकिंस के की जबरदस्त कमाई कर ली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का कलेक्शन रहेगा, ये तो ऑडियंस पर निर्भर करता है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' की एक लाख 17 हजार से भी ज्यादा टिकटें बिक चुकी है. इस तरह से देखा जाए तो मूवी का एडवांस बुकिंग से कलेक्शन 10 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. वहीं वीकेंड पर फिल्म देखने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है.