Border 2 banned in Gulf countries: सनी देओल के फैंस के लिए एक अच्छी और एक थोड़ी निराश करने वाली खबर है. अच्छी खबर यह है कि 'बॉर्डर 2' कल यानी 23 जनवरी को भारत के सिनेमाघरों में एक बड़ा धमाका करने वाली है. लेकिन विदेशी कमाई के मामले में फिल्म को तगड़ा झटका लगा है.गल्फ देशों, जहां बॉलीवुड फिल्मों की बड़ी डिमांड रहती है, वहां इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि इससे पहले रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को भी गल्फ देशों में बैन किया गया था. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों इस बड़ी फिल्म को खाड़ी देशों में बैन किया गया है.
गल्फ देशों ने क्यों लगाया बैन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' को सऊदी अरब, यूएई (दुबई), कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन जैसे देशों में रिलीज की अनुमति नहीं मिली है. इसका मुख्य कारण फिल्म की कहानी है. दरअसल, यह फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. इन देशों के सेंसर बोर्ड को लगता है कि फिल्म में 'पाकिस्तान विरोधी' बातें दिखाई गई हैं, जो उनके नियमों के खिलाफ हैं. इससे पहले रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के साथ भी ठीक ऐसा ही हुआ था.
---विज्ञापन---
कमाई पर कितना पड़ेगा असर?
विदेशी मार्केट, खासकर गल्फ देश, भारतीय फिल्मों के लिए कमाई का एक बड़ा जरिया होते हैं. वहां बड़ी संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी रहते हैं, जो बॉलीवुड फिल्में देखते हैं. अब फिल्म वहां रिलीज नहीं होगी, तो इसके 'ओवरसीज कलेक्शन' यानी विदेशी कमाई पर काफी असर पड़ सकता है. फिल्म के मेकर्स ने कोशिश तो बहुत की, लेकिन उन्हें वहां से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया.
---विज्ञापन---
भारत में रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की तैयारी
भले ही विदेशों में इसे झटका लगा हो, लेकिन भारत में इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर यह फिल्म 5,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि सनी देओल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. लोग 1997 की 'बॉर्डर' की यादों को ताजा करने के लिए बेताब हैं.
फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में केवल सनी देओल ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के एक्टर्स का भी तड़का लगा है. फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. साथ ही मोना सिंह और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी. यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हो रही है और इसे लेकर देशभर में देशभक्ति का माहौल बना हुआ है.