Bollywood Vs South: ऐश्वर्या राय बच्चन का बड़ा बयान, बोलीं- सभी बाधाएं टूट रही हैं…
Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan Statement: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। वो लंबे समय से बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन की सुंदरता के लोग दीवाने हैं। वो काफी लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आने वाली हैं जिसका प्रमोशन भी जोरों से जारी हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने एक बड़ा बयान दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
ऐश्वर्या राय बच्चन का बयान
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन-1' में दिखेंगी। इस फिल्म को लेकर दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें एक्ट्रेस ने बॉलीवुड और टॉलीवुड पर चल रही बहस पर एक बयान दिया। ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि, 'ये एक अमेजिंग टाइम है जहां हमें टिपिकल तरीके से देखने सोचने से ब्रेक लेने की जरूरत है। मुझे लगता है कि ये अच्छा समय है जहां सभी बाधाएं टूट रही हैं और लोग हमारे सिनेमा को नेशनल लेवल पर जान रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – O Sweetie Sweetie Song Teaser: 'डॉक्टर जी' के दूसरे गाने 'ओ स्वीटी स्वीटी' का टीजर रिलीज, चला आयुष्मान खुराना की आवाज का जादू
'सभी बाधाएं टूट रही हैं'-ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने आगे कहा कि, 'वो सिनेमा के हर हिस्से को देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि ये सही समय है जब इतने सारे प्लेटफॉर्म की मदद से नेशनल लेवल तक पहुंच बनी है। मुझे लगता है कि हमें पारंपरिक तरीके से सोचने की जगह अलग तरीके से सोचना होगा और अपने दर्शकों, रीडर्स की मदद करनी चाहिए जिससे वो कला के हर पहलू को जान सके।'
यहाँ पढ़िए – Ranbir Alia Bedroom Secret: आलिया भट्ट की वजह से रणबीर कपूर को बेडरूम में उठानी पड़ी ये दिक्कत, खुद किया खुलासा
फिल्म में निभाएंगी ये किरदार
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन-1' में रानी नंदिनी का किरदार निभाएंगी जिसका लुक भी सामने आ चुका है। वहीं इस फिल्म को मणिरत्नम बना रहे हैं जो कि 10वीं सदी के आस-पास की है और ये फिल्म 500 करोड़ के बजट की बनी है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, प्रकाश राज, तृषा, कार्थी, शोभिता और धुलिपाला जैसे कई दमदार एक्टर नजर आएंगे
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.