---विज्ञापन---

AR Rahman पर कंगना रनौत का बड़ा बयान, बोलीं- जिंदगी में रहमान से ज्यादा पक्षपाती और…

Kangana Ranaut On AR Rahman: मशहूर सिंगर एआर रहमान इन दिनों अपने बयान को को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने विक्की कौशल-स्टारर ‘छावा’ को 'बांटने वाली' फिल्म बताया. अब इस पर कंगना रनौत ने पलटवार किया है.

Kangana Ranaut on AR Rahman: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इन दिनों अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म छावा को 'बांटने वाली' फिल्म बताया. उनके इस बयान के बाद से हर कोई उन्हें तरह-तरह की बातें सुना रहे हैं. हाल ही में एक्टर और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने भी एआर रहमान पर निशाना साधा है. कंगना ने कहा साफ-साफ कहा है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में उनसे ज्यादा पक्षपाती और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा है.

एआर रहमान पर टूटीं कंगना रनौत

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने रहमान की बड़ी आलोचना की. कंगना ने एआर रहमान के इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'डियर एआर रहमान जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा भेदभाव करने वाला और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा.'

---विज्ञापन---

आगे एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं आपको अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी की कहानी सुनाना चाहता था. कहानी सुनाना तो दूर, आपने मुझसे मिलने से भी मना कर दिया. मुझे बताया गया कि आप किसी प्रोपेगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते. मजे की बात है कि इमरजेंसी को सभी क्रिटिक्स ने मास्टरपीस कहा. यहां तक ​​कि विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी मुझे फिल्म की तारीफ करते हुए फैन लेटर भेजे. जिसमें फिल्म के संतुलित और दयालु अप्रोच की तारीफ की गई थी लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो गए हैं. मुझे आपके लिए दुख होता है.'

---विज्ञापन---

एआर रहमान ने 'छावा' को बताया बांटने वाली फिल्म

बता दें ये विवाद तब शुरू हुआ जब एआर रहमान ने 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' पर एक विवादित बयाना दिया. उन्होंने कहा, ‘यह एक बांटने वाली फिल्म है. मुझे लगता है कि इसने बंटवारे का फायदा उठाया, लेकिन मुझे लगता है कि इसका मकसद बहादुरी दिखाना है.’


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---