Shilpa Shetty Shocking Birth Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी एक्टिंग और अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों शिल्पा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुखी’ के चलते लाइमलाइट में बनी हुई हैं। वहीं एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर फिर से खुद को एस्टेब्लिश करने के लिए स्ट्रगल करती हुई दिखाई दें रही हैं। इसी बीच अब उन्हें लेकर एक चौंका देने वाला किस्सा सामने आया है जो खुद एक्ट्रेस ने रिवील किया है। उन्होंने बताया कि उनका जन्म कितनी कठिनाइयों के बाद हुआ था।
शिल्पा शेट्टी ने बताई जन्म से घटना
शिल्पा शेट्टी ने अपने जन्म से जुड़ी एक ऐसी घटना बताई है जिसके बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में शिल्पा ने अपनी मां को प्रेग्नेंसी में आई कॉम्प्लिकेशंस पर बात करते हुए कहा, “मेरी मां ने मुझे बताया कि जब उन्होंने मुझे कंसीव किया था, तो उन्होंने सोचा था कि वो मुझे खो देंगी। और डॉक्टरों ने उन्हें सुझाव दिया कि उन्हें बच्चे को अबो्र्ट करा देना चाहिए क्योंकि वो बहुत मुश्किल प्रेगनेंसी से गुजरी थी। उन्हें लगा कि उनका मिसकैरेज होने वाला है क्योंकि उन्हें लगातार ब्लीडिंग हो रही थी।”
यह भी पढ़ें : ओवर-साइज शर्ट में दिखना चाहती हैं इन एक्ट्रेसेस की तरह स्टाइलिश, फॉलो करें ये टिप्स
शिल्पा ने बताया खुद को सर्वाइवर
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, “मैं मृत पैदा हुई थी। मुझे बस ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं एक सर्वाइवर हूं। तो उन्हें हमेशा से विश्वास था कि मैं यहां एक पर्पस के लिए थी। इससे मुझे भी ऐसा लगा कि फिल्में मेरे जिंदगी में सिर्फ एक जरिया हैं। मैं यहां शायद कुछ करने आई हूं और शायद उन लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन बन सकूं जो बहुत कुछ झेल रहे हैं। अगर आप मेरा सोशल मीडिया देखें, तो मैं लगातार मैसेज दे रही हूं क्योंकि हम सभी जिंदगी में मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। हर किसी के लिए ये आसान नहीं है।”
इस फिल्म में आएंगी नजर
वहीं बात करें शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘सुखी’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें शिल्पा के साथ कुशा कपिला (Kusha Kapila) और चैतन्य चौधरी (Chaitanya Choudhry) भी दिखाई देने वाले हैं। ये फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।