श्रेयस तलपड़े की हेल्थ को लेकर एनिमल एक्टर बॉबी देओल के बयान ने फैंस में मचा दी खलबली
shreyas talpade heart attack
Shreyas Talpade Health Update: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को बीती रात हार्ट अटैक आया था जिसके फौरन बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। एक्टर की तुरंत एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। इस बीच एक्टर की पत्नी और उनके करीबी दोस्त बॉबी देओल ने एक्टर की हेल्थ पर फैंस के साथ अपडेट शेयर की है।
बॉबी देओल का खुलासा (Shreyas Talpade Health Update)
एक्टर बॉबी देओल ने श्रेयस तलपड़े को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। दरअसल बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बॉबी देओल ने बताया कि उनकी वाइफ दीप्ति तलपड़े ने फोन पर बताया कि श्रेयस तलपड़े की सांसें करीब 10 मिनट के लिए रुक गई थी। एक्टर ने कहा- दीप्ति तलपड़े काफी परेशान थीं। श्रेयस का दिल लगभग 10 मिनट के लिए रुक गया था। इसके बादच डॉक्टर्स ने एंजियोप्लास्टी करके उन्हें नई लाइफ दी है। एक्टर ने कहा- अब बस दुआ करें कि वह ठीक हो जाएं।'
दीप्ति तलपड़े ने लिखा था पोस्ट
हालांकि इससे पहले खुद दीप्ति तलपड़े ने एक्टर की हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने इंस्टा पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे पति की तबीयत खराब की खबर सुनकर आप लोगों ने जिस तरह मेरा साथ दिया इसके लिए मैं आप लोगों की शुक्रगुजार हूं। मुझे यह बताते हुए राहत महसूस हो रही है कि उनकी हालत अब स्थिर है और जल्द ही वो डिस्चार्ज हो जाएंगे।'
हॉस्पिटल को कहा-शुक्रिया
इसके आगे दीप्ति ने लिखा 'मेडिकल टीम की एक्सेपशनल केयर और टाइमली रिस्पॉन्स इस दौरान काफी अहम रहा और हम उनके शुक्रगुजार हैं। आप सब हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें। उनकी रिकवरी जारी है। ऐसे समय में आपका साथ हमें हिम्मत देता है।'
घर पर खराब हुई थी तबियत
बता दें कि एक्टर के अटैक की खबर सुनते ही फैंस में अफरा-तफरी मच गई थी। सूत्रों की मानें तो एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म वेलकम 3 की शूटिंग से घर वापस लौटे थे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी को बताया कि वे असहज महसूस कर रहे हैं जिसके बाद वे उन्हें हॉस्पिटल ले जा रहे थे जहां रास्त में वे गिर गए। हॉस्पिटल पहुंचकर डॉक्टर ने उनके अटैक पड़ने की पुष्टि की।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.