देओल परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, निधन से घर में छाया मातम !
bobby deol
Bobby Deol Mother In Law Died: इंडस्ट्री के देओल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। दरअसल धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल की सास मर्लिन आहूजा का निधन हो गया है। इस खबर से बॉबी देओल की पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूत्रों की मानें तो उनकी सास मर्लिन पिछले काफी वक्त से बीमार चल रही थीं।
देओल परिवार में मातम (Bobby Deol Mother In Law Died)
एक तरफ जहां देओल परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल था तो वहीं इस हंसी-खुशी के माहौल के बीच में घर में मातम छा गया है। बेबी देओल की सास और पत्नी तान्या अहूजा की मां का निधन हो गया है। 'इंडियाटुडे' से आई रिपोर्ट की मानें तो उनका निधन 3 सितंबर को ही हो गया था। वे उम्र से जुड़ी कई बिमारियों से जूझ रही थीं और तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने 3 सितंबर को आखिरी सांसे लीं।
सक्सेसफुल बिजनेसवुम थीं मर्लिन
बॉबी देओल की पत्नी तान्या अहूजा के अलावा मर्लिन अहूजा के और दो बच्चे हैं जिनका नाम मुनीषा और विक्रम है और मर्लिन एक सक्सेसफुल बिजनेसवुम थीं। यही नहीं उनके पति देव अहूजा फेमस सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर थे और 20th सेंचुरी फाइनैंस कंपनी के एमडी भी थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लोग परिवार को सांत्वना देने में लगे हुए हैं और मर्लिन अहूजा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मौत से हलचल मच गई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.