Birthday Special: बेहद फिल्मी है विराट-अनुष्का की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
Bollywood News In Hindi: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) आज इंडस्ट्री के हॉट एंड हैपनिंग कपल माने जाते हैं। यह खूबसूरत जोड़ी अक्सर ही फैन्स को कपल गोल्स देती है। आइए जानते हैं कि अनुष्का और विराट की लव स्टोरी की शुरूआत कैसे हुई थी।
ऐसा बताया जाता है कि विराट और अनुष्का की पहली मुलाकात एक विज्ञापन के सिलसिले में हुई थी उस वक्त जहां विराट क्रिकेट जगत के उभरते सितारे बन चुके थे तो वहीं अनुष्का भी बॉलीवुड में एक खास पहचान बना चुकी थीं।इस एड फिल्म की शूटिंग के बाद यह दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। आगे जाकर यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
अक्सर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक साथ स्पॉट किया जाने लगा।लेकिन इस कपल ने मीडिया के सामने कभी इस बात नहीं स्वीकारा कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इनका प्यार परवान चढ़ा ही था कि इनके ब्रेकअप की खबरें आने लगी थी।
वो साल 2016 था जब दोनों के ब्रेकअप की खबरें हर तरफ छाई हुई थी। उसी दौरान विराट कोहली ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने Heartbroken लिखा था। दोनों का सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो करना और साथ में नज़र ना आना इस बात को और भी हवा दे रहा था कि अब इस कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
हालांकि युवराज सिंह की शादी में विराट और अनुष्का एक साथ नजर आए और अलग होने की खबरों पर विराम लगाते हुए बता दिया कि ये अभी भी साथ हैं। अनुष्का ने विराट कोहली (Virat Kohli) से साल 2017 में शादी रचाई। विराट और अनुष्का ने इंडिया से दूर इटली में शादी की।अपने फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में इस कपल ने एक दूसरे का हाथ थामा।
शादी के 4 साल बाद अनुष्का शर्मा ने 2021 में बेटी को जन्म दिया।अभी तक ऑफिशियल तौर पर इस कपल ने अपनी बेटी वामिका का चेहरा फैन्स को नहीं दिखाया है। वहीं एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का बहुत जल्द फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी।यह एक क्रिकेट बेस्ड मूवी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.