-विज्ञापन-

Birthday Special: बेहद फिल्मी है विराट-अनुष्का की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

Bollywood News In Hindi: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) आज इंडस्ट्री के हॉट एंड हैपनिंग कपल माने जाते हैं। यह खूबसूरत जोड़ी अक्सर ही फैन्स को कपल गोल्स देती है। आइए जानते हैं कि अनुष्का और विराट की लव स्टोरी की शुरूआत कैसे हुई थी।

ऐसा बताया जाता है कि विराट और अनुष्का की पहली मुलाकात एक विज्ञापन के सिलसिले में हुई थी उस वक्त जहां विराट क्रिकेट जगत के उभरते सितारे बन चुके थे तो वहीं अनुष्का भी बॉलीवुड में एक खास पहचान बना चुकी थीं।इस एड फिल्म की शूटिंग के बाद यह दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। आगे जाकर यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

 

अक्सर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक साथ स्पॉट किया जाने लगा।लेकिन इस कपल ने मीडिया के सामने कभी इस बात नहीं स्वीकारा कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इनका प्यार परवान चढ़ा ही था कि इनके ब्रेकअप की खबरें आने लगी थी।

वो साल 2016 था जब दोनों के ब्रेकअप की खबरें हर तरफ छाई हुई थी। उसी दौरान विराट कोहली ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने Heartbroken लिखा था। दोनों का सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो करना और साथ में नज़र ना आना इस बात को और भी हवा दे रहा था कि अब इस कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।

हालांकि युवराज सिंह की शादी में विराट और अनुष्का एक साथ नजर आए और अलग होने की खबरों पर विराम लगाते हुए बता दिया कि ये अभी भी साथ हैं। अनुष्का ने विराट कोहली (Virat Kohli) से साल 2017 में शादी रचाई। विराट और अनुष्का ने इंडिया से दूर इटली में शादी की।अपने फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में इस कपल ने एक दूसरे का हाथ थामा।

शादी के 4 साल बाद अनुष्का शर्मा ने 2021 में बेटी को जन्म दिया।अभी तक ऑफिशियल तौर पर इस कपल ने अपनी बेटी वामिका का चेहरा फैन्स को नहीं दिखाया है। वहीं एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का बहुत जल्द फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी।यह एक क्रिकेट बेस्ड मूवी है।

Latest

Don't miss

Vastu Tips: कर्ज नहीं छोड़ रहा आपका पीछा? इन चीजों को आज ही घर से करें बाहर, हो जाएंगे मालामाल

Vastu Tips: बहुत मेहनत करने के बाद भी कई लोग कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं। कई बार तो कर्ज इतना ज्यादा...

Ruchismita Guru: एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी मां से लड़ाई

Ruchismita Guru: आए दिन इंडस्ट्री से किसी न किसी के सुसाइड की खबर सामने आती ही रहती है। अभी दो दिन पहले ही भोजपुरी...

Suji Corn Balls Recipe: सूजी के कॉर्न बॉल्स से खिल उठेंगे बच्चों के चेहरे, नहीं बनाएंगे मुंह

Suji Corn Balls Recipe: सूजी से बना हलवा और उपमा तो आपने कई बार खाया होगा, ये खाने में बहुत टेस्टी लगता है। मगर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here