TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Govinda B’day: 22 साल की उम्र में की थी 50 फिल्में साइन, जानें गोविंदा कैसे बने बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर-1’

Govinda B’day: गोविंदा (Govinda) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। गोविंदा ने हिंदी सिनेमा में खुदको अलग रूप में साबित किया है। गोविंदा ने अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार डांस साथ ही जबरदस्त कॉमेडी के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। वहीं आज गोविंदा अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास […]

Govinda
Govinda B'day: गोविंदा (Govinda) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। गोविंदा ने हिंदी सिनेमा में खुदको अलग रूप में साबित किया है। गोविंदा ने अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार डांस साथ ही जबरदस्त कॉमेडी के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। वहीं आज गोविंदा अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास दिन हम आपको बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें।

तीनों खान को टक्कर देते खे गोविंदा

गोविंदा (Govinda) ने 90 के दशक में लोगों का खूब मनोरंजन किया है। एक समय ऐसा था जब सिर्फ गोविंदा की फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता था। गोविंदा की फिल्मों में कॉमेडी और उनके डायलॉग बोलने का अंदाज लोगों को दीवाना बना देता था जिसे लोग आज भी याद करते हैं। इतना ही नहीं गोविंदा एक अकेले ऐसे एक्टर थे जो उस वक्त तीनों खान (सलमान, शाहरुख, आमिर) को जबरदस्त टक्कर देते थे। गोविंदा की फिल्में पर्दे पर आते ही सुपरहिट हो जाती थी। यहाँ पढ़िए - Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट पहुंची जैकलीन फर्नांडिस, सुकेश चंद्रशेखर से आमना-सामना

इस फिल्म से बॉलीवुड में किया डेब्यू 

गोविंदा (Govinda) का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ। मुंबई से ही उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएट की ड्रिग्री हासिल की और फिर कई नौकरी की, लेकिन वो हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे।  80 के दशक में उन्हें एलविन नाम की कंपनी का ऐड मिला और यही से उनकी किस्मत पलट गई। गोविंदा ने 1986 में फिल्म 'इल्जाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी।

22 साल की उम्र में 50 फिल्में की साइन

गोविंदा (Govinda) ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तब वो महज 22 साल के थे। रिपोर्ट के मुताबिक ये भी कहा जाता है कि, एक समय उन्होंने 50 फिल्में साइन की थी जो कि ये रिकॉर्ड बरकरार है। ऐसा करके वो सिनेमा के 'हीरो नंबर-1' बन गए। गोविंदा की जोड़ी रवीना टंडन (Raveena Tandon) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के साथ खूब जची और दोनों ने मिलकर कई हिट फिल्म दी। गोविंदा ने अब तक 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। यहाँ पढ़िए - Jhoome Jo Pathaan: शाहरुख-दीपिका की फिल्म ‘पठान’ से दूसरे गाने का पोस्टर आउट, दिल चुरा रहा अंदाज

इन फिल्मों से बनें 'हीरो नंबर-1'

गोविंदा (Govinda) की फिल्मों की बात करें तो उन्होंनें, 'राजा बाबू', 'शोला और शबनम', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर-1', 'अखियों से गोली मारे', 'दीवाना मस्ताना', 'बड़े मिया छोटे मिया', 'हीरो नंबर 1', 'हसीना मान जाएगी', 'साजन चले ससुराल', 'दूल्हे राजा' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। गोविंदा आज भी सिनेमा में एक्टिव रहते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग आज भी काफी शानदार हैं।

इतनी संपत्ति के मालिक हैं गोविंदा

गोविंदा (Govinda) की कुल संपत्ति की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक वो 151 करोड़ रुपये के मालिक हैं। गोविंदा के पास मुंबई में 3 बंगले हैं। इसी के साथ गोविंदा के पास मर्सिडीज बेंज जैसी कई महंगी कारों का भी कलेक्शन है। इतना ही नहीं गोविंदा ने रियल स्टेट की कई प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया हैं और वो कई ऐड भी करते है और इसके हिसाब से वो साल में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.