-विज्ञापन-

Birthday Special: करियर के शुरुआत में माधुरी दीक्षित को सुननी पड़ी थी ये बातें, आज हैं सुपरस्टार

Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल (Dhak-Dhak Girl) के नाम से फेमस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है।बॉलीवुड डीवा आज अपना 55 वां जन्मदिन (Madhuri Dixit Birthday) मना रही हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें:


दरअसल एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के राज खोले थे। अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली माधुरी ने जब फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी तब उन्हें कहा गया था कि वे तो हीरोइन की तरह नजर ही नहीं आती हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनसे यह भी कहा गया था कि वो एक्ट्रेस बनने के लायक नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक रहीं माधुरी को करियर के शुरुआत में यही कहा गया था। इसका खुलासा माधुरी ने इतने सालों के बाद किया है।


माधुरी दीक्षित ने बताया कि, “लोग कहते थे कि मैं हिरोइन जैसी नहीं दिखती हूं क्योंकि मैं उस समय उम्र में कम थी। साथ ही मराठी बैकग्राउंड की थी और बहुत छोटी नजर आती थी। तब लोगों ने अलग ही धारणा बना रखी थी कि एक हीरोइन को कैसा लगना चाहिए। थोड़ी बहुत चीजें थीं, जिसका मुझे सामना करना पड़ा। हालांकि माधुरी दीक्षित 90 के दौर में टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल थी। आज भी फैंस के बीच एक्ट्रेस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है।


माधुरी की फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने साल 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने उन्होंने ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘परिंदा’, ‘दिल’, ‘दिल तो पागल है’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘देवदास’, ‘पुकार’, ‘लज्जा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों से सफलता के झंडे गाड़ दिए।हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना डिजिटल डेब्यू भी किया। आखिरी बार OTT प्लेटफॉर्म पर माधुरी वेबसीरीज ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) में नजर आई थीं।

Latest

Don't miss

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने बढ़ाया ट्रोलर्स का गुस्सा, लेटेस्ट फोटो को लेकर हो रही जमकर Troll

Urfi Javed: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद खबरों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक तरह से देखा जाए तो वह इंटरनेट सेंसेशन...

Sumbul Touqeer Khan: सुंबुल तौकीर खान ने किया इशारा, जल्द सुलझ जाएगी MC Stan और Abdu Rozik की लड़ाई ?

Sumbul Touqeer Khan: बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन की लड़ाई की खबरों ने अभी तक तूल पकड़ रखा...

Sev Tomato Vegetable Recipe: झटपट बनाएं सेव टमाटर की टेस्टी सब्जी, खाने वाले पूछेंगे रेसिपी

Sev Tomato Vegetable Recipe:आपने आलू की सब्जी , गोभी की सब्जी, बैगन की सब्जी और न जानें कितने प्रकार की सब्जी अब तक खाई...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here