TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

‘मिर्जापुर’ के मुन्ना भइया का बड़ा बयान, कहा- करना चाहता हूं ये काम

Bollywood News In Hindi: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) में मुन्ना भइया (Munna Bhaiya) का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) का आज सिनेमा जगत में बड़ा नाम हैं जिनको लोग मुन्ना भइया के नाम से जानते हैं और अब एक बार फिर वो पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। […]

Bollywood News In Hindi: वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) में मुन्ना भइया (Munna Bhaiya) का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) का आज सिनेमा जगत में बड़ा नाम हैं जिनको लोग मुन्ना भइया के नाम से जानते हैं और अब एक बार फिर वो पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल, एक्टर अब फिल्म 'मेरे देश की धरती' में खेती-किसानी और रोमांस करते नजर आएंगे। वहीं अब अब मुन्ना भइया ने अपने इंटरव्यू में एक ऐसा स्टेटमेंट दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। मुन्ना मइया ने युवाओं और किसानों के मुद्दे पर बात की जिसमें कहा कि, मुझे लगा कि अगर युवा और किसान दोनों मिल जाएं, तो दोनों की समस्याओं का हल निकल सकता है। उन्होंने कहा कि, मैं दिल्ली मे पला-बढ़ा लड़का हूं, बहुत ज्यादा गांव नहीं गया हूं लेकिन शूटिंग के दौरान हम करीब डेढ़ महीने तक भोपाल के सीहोर जिले के एक गांव में रहे और जब भी वक्त मिलता था वो गांव में चले जाते थे। आगे कहा कि, मुझे पेड़-पौधे लगाने में भी मेरी बड़ी रुचि है। मेरे घर की एक बालकनी पूरी पौधों से भरी है, मैं खुद उनकी देखरेख करता हूं। अगर मेरा बस चलेगा, तो मैं किसी गांव में अपना एक आर्गेनिक फार्म बनाउंगा। एक्टर ने अपने करियर को लेकर भी कई बातें की उन्होंने कहा कि, ' कई साल पहले फिल्म 'प्यार का पंचनामा' की थी, जिससे काफी तारीफ मिली। वहां से शुरू हुआ मेरा सफर अब यहां तक पहुंच गया है, जहां पर मैं अपने नाम और काम से जाना जाता हूं। मुन्ना भइयां ने कहा कि, मेरे लिए यही सफलता है। हिट पर हिट देते रहना या ज्यादा पैसे कमाना मेरे लिए सफलता नहीं है। ये भी कहा कि, 'मिर्जापुर 3' की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। तीसरे सीजन में क्या होगा, ये बताकर मैं लोगों का मजा किरकिरा नहीं करना चाहता हूं। जून-जुलाई से हम इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।'

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.