Shah Rukh Khan Jawan: शाहरुख खान इस वक्त अपनी फिल्म जवान के चलते जबरदस्त सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। फिल्म ने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली थी। वहीं अब तक फिल्म वर्ल्डवाइड 600 करोड़ पार कर चुकी है जो अपने आप में रिकॉर्ड है। इस दौरान एक-एक कर फिल्म और फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनने को मिल रहे हैं। इस कड़ी में नया खुलासा हुआ है। दरअसल फिल्म के राइटर सुमित अरोड़ा ने फिल्म की सुपरहिट लाइन ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ को लेकर नया खुलासा किया है।
इस डायलॉग से मच गया था कोहराम (Shah Rukh Khan Jawan)
दरअसल शाहरुख खान की इस फिल्म में जो डायलॉग सबसे ज्यादा हिट हुआ है वो है ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’। जिस पल ये डायलॉग सबसे पहले लोगों ने सुना था उसी पल लोगों ने कयास लगाए थे शाहरुख खान ने ये लाइन समीर वानखेड़े के लिए बोली है। सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में ट्वीट की सुनामी सी आ गई थी। किंग खान के फैंस को यकीन था कि ये डायलॉग समीर के लिए ही स्क्रिप्ट में डाला गया है। अब इसको लेकर खुद फिल्म के राइटर ने खुलासा किया है कि ये डायलॉग फिल्म की स्क्रिप्ट में था ही नहीं।
मुंह से निकल गया था डायलॉग
सुमित अरोड़ा ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि मैं उस समय सेट पर था। मुझे बुलाया गया और उस समय वहां कि सिचुएशन को देखकर मेरे मुंह से जो डायलॉग निकला वो था- बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर। उस समय ऐसा लगा ये सबसे सही लाइन है और ये वाकई में फिट हो गई। सुमित ने कहा कि एटली और एसआरके सर दोनों को ये सही लगा और सीन शूट कर लिया गया।
खड़े हो गए रोंगटे-सुमित
सुमित ने कहा कि ये लाइन कभी भी ड्राफ्ट में नहीं थी। SRK सर ने फिल्म में जो रोल निभाया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि ये लाइन हमेशा से वहां थी। किंग खान की तारीफ करते हुए सुमित ने कहा कि शाहरुख सर ने जिस तरह इस डायलॉग को डिलीवर किया है उससे हमारे रोंगटे खड़े हो गए। कभी नहीं सोचा था कि ये लाइन इतनी बड़ी हिट बन जाएगी।