Best suspense thriller films on YouTube: अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के महंगे सब्सक्रिप्शन आपके लिए रुकावट बन रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज के दौर में आपको हर फिल्म देखने के लिए महंगे सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है. हम आपको यूट्यूब पर मौजूद ऐसी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में बता रहे हैं, जिन्हें आप मुफ्त में देख सकते हैं. इन फिल्मों की कहानी इतनी जबरदस्त है कि ये आपको अपनी जगह से नहीं उठने देंगी. इन फिल्मों में आपको भरपूर रोमांच और रहस्य देखने को मिलेगा.
दृश्यम (Drishyam)
इस लिस्ट में आपको सबसे पहला नाम अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' देखने को मिलेगा. इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि एक आम आदमी अपने परिवार को बचाने के लिए कानून के साथ दिमागी खेल खेलता नजर आता है. वहीं इस फिल्म में सस्पेंस कूट-कूट कर भरा हुआ है. सस्पेंस देखने वालों के लिए ये जबरदस्त फिल्म है.
---विज्ञापन---
कहानी (Kahaani)
विद्या बालन की 'कहानी' फिल्म भी आपको यूट्यूब पर एकदम फ्री में देखने को मिल जाएगी. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला प्रेग्नेंट है और वो कोलकाता की गलियों में अपने लापता पति को ढूंढ रही है. वहीं इस फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत ही जबरदस्त होता है.
---विज्ञापन---
मनोरमा सिक्स फीट अंडर (Manorama Six Feet Under)
अभय देओल की फिल्म 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' भी इस लिस्ट में शामिल है. यह एक शौकिया जासूस की कहानी है, जिसे एक रहस्यमय महिला काम देती है और जैसे-जैसे वो उस मामले में आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे मामला और भी ज्यादा जटिल होता जाता है.
अंधाधुन (Andhadhun)
आयुष्मान खुराना की ये मूवी काफी रहस्यमयी और सस्पेंस से भरी हुई है. इस फिल्म में आपको एक नेत्रहीन पियानो वादक मिलेगा, जो अंधा होने का नाटक करता है और उसके सामने एक कत्ल हो जाता है. इस कहानी का सस्पेंस काफी जबरदस्त है.