सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के बर्थडे से पहले उनकी मोस्ट अवेटेड वॉर ड्रामा मूवी बैटल ऑफ गलवान चर्चा में बनी हुई थी. उनकी इस मूवी की रिलीज का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक्टर के बर्थडे के मौके पर बैटल पर गलवान के मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया है. जो कि आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के टीजर पर.
ऐसे हुए टीजर की शुरुआत
बैटल ऑफ गलवान के टीजर की शुरुआत सलमान खान के डायलॉग से होती है.एक्टर जिस दौरान अपनी बातें कहते हैं, तब गलवान घाटी की झलकियां दिखाई जाती हैं.सलमान अपने सभी जवानों को वॉर से पहले कहते है, "जवानों याद रहे जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना और कहना बिरसा मुंडा की जय, बजरंग बली की जय, भारत माता की जय."
---विज्ञापन---
टीजर में कुछ ऐसा था सलमान का लुक
इसके बाद सलमान खान की झलक देखने को मिलती है और वह आर्मी की वर्दी में नजर आते हैं. उनके चेहरे पर तब खून लगा होता है.इस दौरान वह एक मोटा और बड़ा लकड़ी का डंडा लेकर सामने आ रही चाइनिज फौज के आगे अपने जवानों के साथ खड़े होते हैं.
---विज्ञापन---
फैंस ने की टीजर की तारीफ
वहीं, टीजर रिलीज होने के बाद फैंस के बीच भी एक्साइटमेंट बढ़ गई है.एक यूजर ने लिखा, "जब हथियारों पर बैन लगा, तो बहादुरी ही हथियार बन गई. गलवान सिर्फ़ एक लड़ाई नहीं है, यह भारतीय वीरता का प्रतीक है. दूसरे यूजर ने लिखा, "हर सीन पर सैल्यूट, हर फ्रेम पर गर्व, गलवान की लड़ाई. एक और यूजर ने लिखा, "वाह!! सलमान के बर्थडे पर उनके फैंस के लिए क्या शानदार तोहफ़ा है. हैप्पी बर्थडे सलमान खान.
भारत चाइना के बीच हुए 2020 वॉर पर है बैटल ऑफ गलवान की कहानी
आपको बता दें कि बैटल ऑफ गलवान भारत और चाइना के बीच हुए वॉर के बारे में है. यह वॉर बिना हथियारों के हुआ था. 2020 में यह वॉर गलवान वैली में दोनों देशों के बीच हुआ था और उसी पर सलमान खान की यह फिल्म बनाई गई है. फिल्म सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है और यह 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- “तीन-चार साल घर बैठे थे तब..” Drishyam 3 के मेकर्स ने अक्षय खन्ना को भेजा लीगल नोटिस, बदले तेवर पर कही ये बात