Dream Girl 2 Review : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने बीती रात को स्टार्स के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जहां कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आए थे। इस दौरान अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडेय की फिल्म देखने के लिए सुहाना खान, शनाया कपूर और नव्या नवेली नंदा भी फिल्म देखने पहुंची थी।
यह भी पढ़ें : ‘Jawan’ शाहरुख खान ने मूवी रिलीज से पहले ही कमाए करोड़ों रुपये तोड़े कई रिकॉर्ड
सुहाना की हुई तारीफ (Dream Girl 2 Review)
सोशल मीडिया पर सुहाना खान, शनाया कपूर और नव्या नवेली नंदा की एक वीडियो सामने आई है। वीडियो को देखने के बाद फैंस शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। स्क्रीनिंग के दौरान सुहाना ने ब्लू कलर की जीन्स पहनी है और साथ ही उन्होंने ब्लैक कालर का टॉप पहना हुआ है। सुहाना इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ ही शनाया कपूर और नव्या भी काफी खूबसूरत लग रही है। तीनों ने मीडिया को मुस्कुराते हुए पोज भी दिए।
सुहाना ने अनन्या के लिए कहा-
बता दें जब सुहाना खान ‘ड्रीम गर्ल 2’ को देखकर बाहर आ रही थी तो उन्हें वहां मौजूद पैपराजी ने घेर लिया। सुहाना खान से पैपराजी ने सवाल किया कि आपको अपनी दोस्त अनन्या पांडे की एक्टिंग कैसी लगी इसका जवाब देते हुए सुहाना ने मुस्कुरा कर कहा- बहुत अच्छी लगी। इसके बाद सुहाना वहां से चली जाती हैं।
फिल्म में हैं ये स्टार्स
बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो इसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर, मनोज जोशी, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा, सुदेश लेहरी, राज शर्मा, अनुषा मिश्रा नजर आ रहे हैं।