#ASK SRK: ‘मन्नत में छिपकलियां आती हैं क्या ? फैन के इस सवाल पर ‘जवान’ Shahrukh Khan का गजब जवाब
Image Credit: Google
#ASK SRK Session: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शाहरुख खान (shahrukh khan) ने इन दिनों सिनेमाघरों पर अपनी फिल्म जवान (Jawan) से कब्जा किया हुआ है। मूवी ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। अब फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं और कमाई का आंकड़ा 500 करोड़ के पार हो गया है। फैंस के सिर पर जवान का ऐसा क्रेज देखा जा रहा है कि कोई ट्रेन में जवान के रूप में नजर आ रहा है तो कोई मेट्रो में डांस कर रहा है।
गर्दा उड़ाती जवान हर दिन अपनी कमाई में शानदार इजाफा कर रही है जिसे देखकर लग रहा है कि शाहरुख खान अपनी ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं। जवान की सक्सेस के बीच शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर Ask SRK सेशन चलाया है। इस सेशन में उनके तमाम फैंस अपने सवालों को उनके सामने रखते हैं और वो इनका दिलचस्प जवाब देते हैं।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ का गदर बरकरार, 16वें दिन की कमाई रही शानदार
'जवान' फ्री दिखाने के सवाल का जवाब
शाहरुख खान की फिल्म जैसे ही सिनेमाघरों पर आती है, फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है। लंबे समय के बाद फिल्म पठान के कमबैक करने वाले शाहरुख खान की जवान ने इन दिनों सिनेमाघरों पर ऐसा गर्दा मचाया हुआ है कि फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। एक फैन ने सवाल किया कि, सर डंकी में इस बार किया होने वाला है, इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया कि, 'डंकी में राजू हिरानी है !!! और क्या चाहिए ??!!'
[embed]
किंग खान ने बीते शुक्रवार को आस्क एसआरके सेशन चलाया जिसमें कई लोगों ने अपने सवाल पुछे।
[embed]
एक फैन ने पूछा कि, घरवाले कहते हैं कि शाहरुख खान के पास इतना पैसा है तो वो जवान फ्री में क्यों नहीं दिखाते? इस सवाल का शाहरुख खान ने दिल छू लेने वाला जवाब देते हुए कहा, 'इंशाअल्लाह वो भी करूंगा मेरे दोस्त। उन्हें बताएं कि अपनी फिल्म को सभी के साथ साझा करने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं होती'।
[embed]
मन्नत को लेकर फैंस ने किया मजेदार सवाल
आस्क एसआरके सेशन में एक फैंस ने पूछा कि, ‘मन्नत में छिपकलियां आती है क्या?’ इस पर शाहरुख ने कहा, ‘छिपकलियां तो नहीं देखीं…लेकिन तितलियां बहुत आती हैं…बहुत खूबसूरत जिन्हें बच्चे फूलों पर देखना पसंद करते हैं।’
[embed]
सवाल के इस जवाब को सुनकर लोग उनके फैन हो गए। आखिर किंग खान ने जवाब ही इतना अच्छा दिया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.