Asees Kaur-Goldie Sohel Wedding: बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर असीस कौर (Asees Kaur) और म्यूजिक कंपोजर गोल्डी सोहेल (Goldie Sohel) ने बीते दिन यानी शनिवार 17 जून को शादी कर एक दूजे के हो गए।
कपल ने गुरुद्वारे में सिर्फ परिवार के करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की है। वहीं, सोशल मीडिया पर अब कपल की शादी के फोटोज वायरल हो रहे है, जो फैंस को बेहद पसंद भी आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Karan Deol Wedding: एक-दूजे के हुए करण और दृशा आचार्य, कपल की शादी की फोटोज आई सामने
Asees Kaur ने इंस्टाग्राम पर शेयर की शादी की फोटोज
सिंगर असीस कौर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की तस्वीरों को साझा किया है। असीस ने जो फोटोज शेयर की है, उनमें गोल्डी सोहेल भी नजर आ रहे है। साथ ही इस दौरान असीस कौर और गोल्डी सोहेल ने पिंक कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें दोनों की बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं, कपल को शादी की इन तस्वीरों पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज बधाई दे रहे हैं।
असीस ने लिखा शानदार कैप्शन
इतना ही नहीं बल्कि असीस ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- ‘वाहेगुरु तेरा शुक्र है।’ साथ ही फैंस भी दूल्हा-दूल्हन की इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इस कपल को सोनाक्षी सिन्हा, हिना खान, युविका चौधरी, गौहर खान, ध्वनि भानुशाली, जस्सी गिल, पायल देव और कनिका कपूर सहित तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इनकी शादी की बधाइयां दी है और फैंस भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
बेहद निजी था कपल की शादी का फंक्शन
बता दें कि असीस कौर और गोल्डी सोहेल एक-दूसरे को बीते साल से जानते हैं। साथ ही कपल को लेकर कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरह से सगाई कर ली थी। वहीं, अब दोनों ने शादी कर ली है और एक-दूजे के हो गए है। वहीं, कपल की शादी का फंक्शन बेहद निजी रखा गया था, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए। वहीं, अब शादी के बाद कपल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए जाएगा।