Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Arshdeep Singh Trolling: ऋचा चड्ढा समेत इन सितारों ने किया अर्शदीप सिंह का समर्थन, ट्रोलर्स की लगाई क्लास

Richa Chaddha Supports Arshdeep Singh: पिछले सफ्ताह एशिया कप के टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup T20 2022) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भारत की हार के बाद लोगों ने बॉलर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खूब ट्रोल किया। इस ट्रोलिंग को देख एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha), अर्शदीप के समर्थन में उतरीं। दरअसल, अर्शदीप ने 18वें […]

Richa Chaddha Supports Arshdeep Singh: पिछले सफ्ताह एशिया कप के टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup T20 2022) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भारत की हार के बाद लोगों ने बॉलर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खूब ट्रोल किया। इस ट्रोलिंग को देख एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha), अर्शदीप के समर्थन में उतरीं। दरअसल, अर्शदीप ने 18वें ओवर में आसिफ अली का कैच छोड़ दिया, जो मैच जीतने के लिए टर्निंग पॉइंट हो सकता था। इसी को लेकर अर्शदीप को सोशल मीडिया पर तगड़ी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। इसी पर अब रिएक्ट करते हुए ऋचा चड्ढा ने बड़ा बयान दिया है।

यहाँ पढ़िए आलिया भट्ट ने दिखाया बॉसी लुक, स्टाइल देख फैंस बोले-‘स्टनिंग’

अर्शदीप सिंह को ‘देशद्रोही’ बताए जाने पर भड़कीं ऋचा चड्ढा

अर्शदीप सिंह के जरिए आसिफ अली का कैच छोड़े जाने पर लोगों ने उन्हें ‘देशद्रोही’ तक कह दिया। इसी से जुड़े एक वीडियो को साझा करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा है,’बदसूरत, कुटिल, हारे हुए व्यक्ति जो घोंघे से आगे निकल सकता है, एक खिलाड़ी को बदनाम करने का दुस्साहस है। एफ.ओ. कुर्सी आलोचक। आपका जीवन #झंड है, दूसरों पर उड़ेलना बंद करो। अर्शदीप पाजी, तुस्सी कोई लोद ना लो (तनाव मत करो)। मुझे तुमसे प्यार है।’

आयुष्मान खुराना ने भी किया समर्थन 

इससे पहले, आयुष्मान खुराना ने लोगों से 23 साल के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ब्लेम ना करने की उम्मीद की थी। एक्टर ने पोस्ट कर लिखा था,’स्काई अच्छा दिख रहा है। इसके अलावा हमारे सलामी बल्लेबाजों को चंचल और निष्पक्ष मौसम नहीं होना चाहिए। हमें अपनी टीम का समर्थन करना चाहिए, भले ही वह किसी करीबी को खो दे। और भगवान के लिए अर्शदीप को ट्रोल करना बंद करो। वह एक बड़ी संभावना है। बाकी टूर्नामेंट में आतिशबाजी की उम्मीद है। अगले संघर्ष के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’

यहाँ पढ़िएकमाल राशिद खान को विवादित ट्वीट के मामले में मिली जमानत

ये सितारे भी साथ खड़े आएं नजर 

ऋचा चड्ढा और आयुष्मान खुराना के अलावा स्वरा भास्कर, गुल पनाग, पूजा भट्ट और संवाद लेखक-गीतकार वरुण ग्रोवर भी ऑनलाइन आलोचना के बीच अर्शदीप के लिए खड़े दिखाई दिए हैं। स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, ‘हम आपसे प्यार करते हैं और हमें आप पर गर्व है @arshdeepsingh! मजबूत खड़े रहें।” गुल पनाग ने लिखा, “जिस तरह से @arshdeepsingh को ट्रोल किया गया, वह वाकई दुखद है। और यह किसी अन्य आईटी सेल की करतूत लगती है। इसके झांसे में न आएं। अनुलेख कुटिल प्रचार का दुर्भाग्य यह है कि दूसरे भी इसे कर सकते हैं। और यह एक कुत्ते की सीटी की तरह काम करता है, जिसमें इच्छित प्राप्तकर्ता अनजान होते हैं।’

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 07, 2022 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.