अक्षय खन्ना आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनका रहमान डकैत का रोल अदा किया है. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा हैं. जहां एक ओर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही है, वहीं दूसरी ओर वह विवादों में फंस गए हैं. दरअसल, अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 से किनारा कर लिया है और इसको लेकर उन्हें फिल्म के मेकर्स ने लीगल नोटिस भी भेज दिया है. दृश्यम 3 के विवाद के बीच में अरशद वारसी ने उनका समर्थन किया है और उनकी तारीफ भी की है.
अक्षय खन्ना के बारे में अरशद ने कही ये बात
दरअसल, द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अरशद वारसी ने अक्षय खन्ना के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, "वो गंभीर व्यक्ति हैं. एक्टर अच्छा है. वो तो पहले से ही अच्छा एक्टर है. उसमें तो कोई शक नहीं है, लेकिन वो अपनी ही दुनिया में रहता है.
---विज्ञापन---
अरशद ने बताया अक्षय अपने हिसाब से जीते हैं लाइफ
उन्होंने आगे कहा, "उसे आपकी कोई फरवाह नहीं. उसे किसी की परवाह नहीं. उसकी अपनी लाइफ है. वह अपनी शर्तों पर अपनी लाइफ जीता है. आप क्या सोचते हो, वो आपकी प्रॉब्लम है मेरी नहीं. उसे किसी से भी कोई मतलब नहीं है. उनका कोई पीआर नहीं है और वो पूरी लाइफ ऐसे ही रहे हैं.
---विज्ञापन---
दो फिल्मों में काम कर चुके हैं अरशद और अक्षय
बता दें कि अक्षय खन्ना और अरशद वारसी ने दो फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों ने साल 2004 की हलचल और 2009 की शॉर्ट कट में काम किया है. हलचल एक सुपरहिट कॉमेडी मूवी है.
दृश्यम 3 में जयदीप अहलावत ने किया अक्षय को रिप्लेस
वहीं, अक्षय खन्ना को लेकर बात करें तो यह साल उनके लिए शानदार रहा है.फिल्म छावा में औरंगजेब के रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया था और धुरंधर में रहमान डकैत के रोल से वह सबके दिलों पर छा गए. इन सभी के अलावा दृश्यम 3 को लेकर बात करें तो इस फिल्म में उनके स्थान पर मेकर्स ने अब जयदीप अहलावत को ले लिया है.
यह भी पढ़ें- Thalapathy Vijay ने एक्टिंग करियर से लिया संन्यास, ऐलान करते वक्त हुए भावुक