Arjun Rampal Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन रामपाल आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अर्जुन आज 50 साल के हो गए। शानदार एक्टिंग के दम पर अर्जुन रामपाल ने दर्शकों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। अर्जुन रामपाल ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘डॉन (Don)’ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग (Acting) का जलवा बिखेर चुके हैं।
हालांकि, अपनी शानदार फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज करने वाले अर्जुन रामपाल की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आई। ऐसे ही उनका नाम एक बार एक केस के साथ जुड़ गया था। जिसके बाद एक्टर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उनके इस खास मौके पर हम आपको बताएं कि एक्टर का नाम किस केस में आया था।
और पढ़िए –Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने पश्मीना रोशन संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
इस केस में आया था नाम
दरअसल, एक बार एक्टर अर्जुन रामपाल का नाम ड्रग्स केस में आ गया था। इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (NCB) ने एक्टर के घर पर छापा मारने से भी परहेज नहीं किया था। इस केस ने एक्टर को काफी परेशान किया था। हालांकि बाद में उन्हें इस केस से राहत मिल गई थी।
मॉडल थे अर्जुन रामपाल
आपको बता दें कि फिल्मों में एंट्री करने से पहले अर्जुन रामपाल मॉडलिंग किया करते थे। मॉडलिंग में सफल होने के बाद अर्जुन रामपाल का जुड़ाव फिल्मों से हुआ। एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
फिल्मी करियर
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में किया है। इस लिस्ट में ‘आंखें (Aankhen)’, ‘एलान (Elaan)’, ‘हिरोइन (Heroine)’, ‘नेल पॉलिश (Nail Polish)’ और ‘सत्याग्रह (Satyagraha)’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म ‘रॉक ऑन (Rock On!!)’ में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए अर्जुन रामपाल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। अर्जुन रामपाल आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘धाकड़ (Dhaakad)’ में वो नजर आए थे। फिलहाल अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें