Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर का आज जन्मदिन है. फैंस उनकी 94वें जयंती मना रहे हैं. उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं. शम्मी कपूर के साथ-साथ आज एक्टर कुलभूषण खरबंदा और भोजपुरी फिल्मों-टीवी की स्टार मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास भी अपना जन्मदिन मना रहे हैं. जहां कुलभूषण खरबंदा अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, मोनालिसा 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर असरानी का निधन हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में दिवाली के दिन आखिरी सांस ली. यह भी पढ़ें:‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ एक्टर Asrani का निधन, दिवाली के दिन ली आखिरी सांस वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एक बार फिर से घर के काम को लेकर बवाल मच गया है. यहां पूरा घर बर्तन धोने को लेकर गौरव खन्ना के खिलाफ खड़ा हो गया है. इसके अलावा ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने 19वें दिन 11.75 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने पूरे भारत में अब तक कुल 535.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…