ट्रेडिशनल लुक में नजर आए अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, फैंस ने कहा ‘रब ने बना दी जोड़ी’
मुंबई। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल में से एक माने जाते हैं। अनुष्का सोशल मीडिया पर अक्सर अपने और क्रिकेटर हस्बैंड विराट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी की तस्वीरें अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस जमकर इस खूबसूरत जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।
और पढ़िए – Good News: जल्द पापा बनने वाले हैं सिंगर परमिश वर्मा, 6 महीने पहले हुई थी शादी
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इन तस्वीरों को जिसने भी देखा वो इनका फैन हो गया. फोटोज में अनुष्का शर्मा पिंक कलर के बेहद खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं। ये पिंक सूट अनुष्का पर काफी जंच रहा है। पिंक कलर उनकी खूबसूरती को और निखार रहा है। इस लुक को अनुष्का शर्मा ने हैवी गोल्डन ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप, साइड पार्टेड ओपन हेयर्स, पिंक ब्लशर के साथ कंप्लीट किया है।
अनुष्का (Anushka Sharma) के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ब्लू कुर्ता और व्हाइट पायजामे में नजर आए. अनुष्का और विराट इन तस्वीरों में मेड फॉर ईच अदर कपल लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी को देख हम तो यहीं कहेंगे कि उन्हें किसी की नजर ना लगे। अनुष्का ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- बबल में वेडिंग फंक्शन, अब मुझे लगता है मैंने बबल में तकरीबन हर फंक्शन और फेस्टिवल सेलिब्रेट कर लिए हैं।
बता दें कि ग्लेन ने आरसीबी बायो बबल में अपनी वेडिंग पार्टी दी थी। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर फैंस जमकर कमेंट करते हुए तारीफ कर रहे हैं। इनकी सादगी कई फैंस को पसंद आ रही है तो कई इन्हें क्यूट और खूबसूरत जोड़ी बता रहे हैं।
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की इन तस्वीरों को 1 घंटे से कम समय में 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस हैं। इसमे वो फिल्मी पर्दे पर पहली बार क्रिकेटर का रोल प्ले करेंगी।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.