Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

32 साल बाद थियेटर में दर्शकों का ‘Gadar ‘देख अनुपम खेर ने लिखा, सनी देओल अब एक एक्टर नहीं…

Anupam Kher: सनी देओल की गदर 2 को देखने के लिए अनुपम खेर गेयटी गैलेक्सी गए थे। वहां उन्होंने फिल्म को देख सनी के साथ फिल्म की भी तारीफ की।

Anupam Kher: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 ने धमाल मचाया हुआ है। थिएटर में दर्शकों की भीड़ को देखकर पता चल रहा है कि इसका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। न सिर्फ आम जनता बल्कि सेलेब्स भी फिल्म को देख उसकी तारीफ करें बिना नहीं रह पा रहे। अब तक कई बॉलीवुड एक्टर्स फिल्म की तारीफों के पुल बांध चुके हैं। अब हाल ही में एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) भी मुंबई के फेमस थिएटर गेयटी गैलेक्सी  में गदर 2 (Gadar 2) देखने गए थे। फिल्म उन्हें इतनी पसंद आई की उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर फिल्म और सनी देओल की तारीफ में एक लंबा चौड़ा नोट लिख दिया।

Anupam Kher ने सनी देओल की तारीफों के बांधे पुल

आपको बता दें कि एक्टर अनुपम खेर मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में सनी की गदर 2 देखने गए थे। उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने सनी देओल और गदर 2 की तारीफ करते हुए लिखा- ‘अभी बांद्रा के गेयटी/गैलेक्सी थिएटर में #गदर 2 देखी। पिछली बार मैं इस सिंगल-स्क्रीन थिएटर में अपनी फिल्म #हम के प्रीमियर के लिए गया था। #गदर2 न केवल स्क्रीन पर अभिनेताओं द्वारा बल्कि थिएटर में दर्शकों द्वारा भी महसूस की गई भावनाओं की सुनामी है।

यह आपको एक रोलर कोस्टर की सवारी पर ले जाता है कि एक गर्वित भारतीय होने का क्या मतलब है। वास्तव में, यह बहु का जश्न मनाता है -हमारे देश की संस्कृति/बहु-धर्म पहलू। यह रेचक है। हर संवाद पर भीड़ जोर-जोर से चिल्लाती है। @iamsunnydeol अब अभिनेता नहीं हैं। वह अपने आप में संस्कारी हैं। उनमें आग लगी हुई है। और आप अपने अंदर की गर्मी महसूस करते हैं आत्मा’।

निर्देशक अनिल शर्मा को दिया धन्यवाद  Anupam Kher

अनुपम खेर ने फिल्म को देखने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए निर्देशक अनिल शर्मा को थैंक्स कहते हुए लिखा कि-  “@iutkarsharma महान वादे के साथ शानदार है। पाक जनरल के रूप में @manishwadhwa शानदार हैं। सिनेमा हॉल में इस कच्ची जॉयराइड पर मुझे ले जाने के लिए @Anilsharma_dir को धन्यवाद।” जय हो!”

बंपर कमाई कर रही है सनी की गदर 2  Anupam Kher

बताते चलें कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। आज फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। पता हो कि गुरुवार को गदर 2 ने 23 करोड़ का कारोबार कर अपना टोटल कलेक्शन 284 करोड़ से अधिक का कर लिया है।

अब उम्मीद है कि इस हफ्ते में फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: ‘गदर 2’ का के ‘तारा सिंह’ की धीमी पड़ी रफ्तार, 43 वें दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 को फैंस की ओर...

Tanuja Birthday: धर्मेंद्र ने जब नशे में कर दी ऐसी हरकत, तनुजा ने जड़ दिया थप्पड़

Tanuja Birthday: 70 के दशक की फेमस अदाकारा और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 23 सितंबर...

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here