Anupam Kher: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 ने धमाल मचाया हुआ है। थिएटर में दर्शकों की भीड़ को देखकर पता चल रहा है कि इसका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। न सिर्फ आम जनता बल्कि सेलेब्स भी फिल्म को देख उसकी तारीफ करें बिना नहीं रह पा रहे। अब तक कई बॉलीवुड एक्टर्स फिल्म की तारीफों के पुल बांध चुके हैं। अब हाल ही में एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) भी मुंबई के फेमस थिएटर गेयटी गैलेक्सी में गदर 2 (Gadar 2) देखने गए थे। फिल्म उन्हें इतनी पसंद आई की उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर फिल्म और सनी देओल की तारीफ में एक लंबा चौड़ा नोट लिख दिया।
Anupam Kher ने सनी देओल की तारीफों के बांधे पुल
आपको बता दें कि एक्टर अनुपम खेर मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में सनी की गदर 2 देखने गए थे। उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने सनी देओल और गदर 2 की तारीफ करते हुए लिखा- ‘अभी बांद्रा के गेयटी/गैलेक्सी थिएटर में #गदर 2 देखी। पिछली बार मैं इस सिंगल-स्क्रीन थिएटर में अपनी फिल्म #हम के प्रीमियर के लिए गया था। #गदर2 न केवल स्क्रीन पर अभिनेताओं द्वारा बल्कि थिएटर में दर्शकों द्वारा भी महसूस की गई भावनाओं की सुनामी है।
Just watched #Gadar2 in Gaiety/Galaxy theatre in Bandra. Last time I went to this single screen theatre was for the premiere of my movie #Hum. #Gadar2 is a tsunami of emotions felt not only by the actors on screen but also by the audiences in the theatre. It takes you on a roller… pic.twitter.com/IzOnH4kooH
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 17, 2023
यह आपको एक रोलर कोस्टर की सवारी पर ले जाता है कि एक गर्वित भारतीय होने का क्या मतलब है। वास्तव में, यह बहु का जश्न मनाता है -हमारे देश की संस्कृति/बहु-धर्म पहलू। यह रेचक है। हर संवाद पर भीड़ जोर-जोर से चिल्लाती है। @iamsunnydeol अब अभिनेता नहीं हैं। वह अपने आप में संस्कारी हैं। उनमें आग लगी हुई है। और आप अपने अंदर की गर्मी महसूस करते हैं आत्मा’।
निर्देशक अनिल शर्मा को दिया धन्यवाद Anupam Kher
अनुपम खेर ने फिल्म को देखने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए निर्देशक अनिल शर्मा को थैंक्स कहते हुए लिखा कि- “@iutkarsharma महान वादे के साथ शानदार है। पाक जनरल के रूप में @manishwadhwa शानदार हैं। सिनेमा हॉल में इस कच्ची जॉयराइड पर मुझे ले जाने के लिए @Anilsharma_dir को धन्यवाद।” जय हो!”
बंपर कमाई कर रही है सनी की गदर 2 Anupam Kher
बताते चलें कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। आज फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। पता हो कि गुरुवार को गदर 2 ने 23 करोड़ का कारोबार कर अपना टोटल कलेक्शन 284 करोड़ से अधिक का कर लिया है।
अब उम्मीद है कि इस हफ्ते में फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।