---विज्ञापन---

‘हिंदू बन जाओ और…’ AR Rahman को बॉलीवुड के इस सिंगर ने दिया दो टूक जवाब, सोशल मीडिया पर मचा कोहराम

Anup Jalota On A R Rahman: संगीतकार ए.आर. रहमान द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में 'सांप्रदायिक भेदभाव' की बात कहे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा ने उन्हें घर वापसी की सलाह दे डाली है. जानिए इस पूरे विवाद की वजह और जलोटा ने रहमान को हिंदू बनने की नसीहत क्यों दी?

Anup Jalota On A R Rahman

Anup Jalota On A R Rahman: म्यूजिक की दुनिया के दो दिग्गज, ए.आर. रहमान और अनूप जलोटा, इस समय आमने-सामने हैं. हाल ही में रहमान ने एक इंटरव्यू में संकेत दिया था कि पिछले कुछ वर्षों में फिल्म इंडस्ट्री में पावर शिफ्ट हुआ है और उन्हें मुस्लिम होने के कारण काम मिलने में दिक्कत आ रही है. उनके इस बयान ने बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक हंगामा मचा दिया है. जहां कई लोग इसे रहमान का निजी अनुभव बता रहे हैं, वहीं अनूप जलोटा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. जलोटा ने एक वीडियो जारी कर रहमान को जो सलाह दी, उसने इस बहस को एक नया मोड़ दे दिया है.

अनूप जलोटा ने क्या सलाह दी?

ए.आर. रहमान को लेकर अनूप जलोटा ने बड़ा बयान देते हुए उन्हें एक अनोखी सलाह दी है. उन्होंने कहा, "अगर उन्हें इस बात का विश्वास है कि हमारे देश में मुसलमान होने की वजह से उनको फिल्में नहीं मिल रही, म्यूजिक देने के लिए, तो वो फिर से हिंदू हो जाएं. तो, उनको यह विश्वास होना चाहिए कि उनको हिंदू होने से फिर से फिल्में मिलनी शुरू हो जाएंगी यही तो रहमान के मतलब का सार है. इसलिए मेरा सुझाव है कि वे हिंदू बनकर ट्राई करें और देखें कि क्या फिर से उन्हें फिल्म प्रोजेक्ट्स मिलने लगते हैं या नहीं."

---विज्ञापन---

किस बयान पर शुरू हुआ विवाद?

हाल ही में ए आर रहमान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पिछले करीब आठ सालों में उन्हें पहले के मुकाबले फिल्मों में कम काम मिल रहा है. वहीं इसके पीछे की वजह को लेकर उन्होंने इंडस्ट्री में आए 'पावर शिफ्ट' को बताया था. इसके साथ ही उन्होंने इशारों में यह भी कहा था कि फैसले अब रचनात्मक लोगों के हाथ में नहीं रह गए हैं. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि यह सांप्रदायिक मुद्दा भी हो सकता है, लेकिन यह मेरे सामने स्पष्ट रूप से नहीं है. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

---विज्ञापन---

रहमान ने क्लियरिफिकेशन किया था जारी

हालांकि सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस के बाद संगीतकार ने बाद में एक क्लियरिफिकेशन भी जारी किया था. रहमान ने वीडियो में कहा, "संगीत हमेशा से हमारी संस्कृति से जुड़ने, उसका जश्न मनाने और उसका सम्मान करने का मेरा तरीका रहा है. भारत मेरी प्रेरणा, मेरा गुरु और मेरा घर है. मैं समझता हूं कि इरादों को कभी-कभी गलत समझा जा सकता है, लेकिन मेरा मकसद हमेशा संगीत के जरिये उत्थान, सम्मान और सेवा करना रहा है. मैंने कभी किसी को ठेस पहुंचाने की इच्छा नहीं की है और मुझे उम्मीद है कि मेरी बात लोगों तक पहुंचेगी."


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---