बीवी तान्या को काम करने से रोकते हैं बॉबी देओल ? बोले- मैं बहुत ही ज्यादा…..
Bobby Deol On Tanya Deol Work
Bobby Deol On Tanya Deol Work: हालिया रिलीज एनिमल की चर्चाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आकंड़ा पार कर चुकीं इस फिल्म के डायलॉग, एक्शन, हिंसा, रोमांस, गाने-हर किसी ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसी कड़ी में स्टार बॉबी देओल का नाम भी शामिल है।
तान्या को लेकर क्या बोले बॉबी ? (Bobby Deol On Tanya Deol Work)
सुपहरिट साबित हुई एनिमल ने रातों-रात बॉबी देओल को सुर्खियों में ला दिया। इस कड़ी में एक्टर आए दिन किसी न किसी चैनल को इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। इसी इंटरव्यू के दौरान हाल ही में जब एक्टर से उनकी पत्नी की फ्रोफेशनल लाइफ पर चर्चा की गई तो एक्टर का ये जवाब सामने आया। आज एनिमल से सुर्खियां बटोर रहे बॉबी देओल ने अपने करियर में हासिल हुई सक्सेस का श्रेय अपनी वाइफ तान्या देओल को दिया है।
वश में नहीं करता- बॉबी
दरअसल जूम को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपने पिता, बच्चों और पत्नी के बारे में बात की। अपने बच्चों के साथ रिलेशन को लेकर एक्टर ने कहा- जब मैं बड़ा हो रहा था तो वो वक्त और था। उस वक्त आपको अपने माता-पिता के लिए सम्मान रखना होता था। आप अपनी मां के साथ लड़ सकते थे लेकिन पिता से हमेशा झिझक से रहती थी पर मेरा मेरे बच्चों के साथ ऐसा रिलेशन नहीं है। उन्होंने कहा-मैं बहुत खुले विचार वाला इंसान हूं। मैंने कभी तान्या को भी काम करने से नहीं रोका और न ही उन्हें वश में करने की कोशिश की। एक्टर ने कहा कि मैंने कभी उन्हें कम फील नहीं कराया और आज मैं जो कुछ भी हूं उनकी ही वजह से हूं।
एक्सप्रेशन्स का रहा भौकाल
बता दें कि फिल्म में एक्टर ने बिना एक भी शब्द बोले फैंस को अपने एक्सप्रेशन्स से इस कदर इंप्रेस कर दिया है कि उनके जहन से लॉर्ड बॉबी का नाम हट ही नहीं रहा है। ऐसे में एक बार फिर देओल का स्टारडम वापस आ गया है जिसके लिए वे काफी वक्त से तरस रहे थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.