Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन का खुलासा, कहा- सेट पर ऐसे किया जाता था ट्रीट

Bollywood News In Hindi: फिल्म थार (Thar) का फैंस को काफी दिनों से इंतजार है। इस फिल्म का जब से ऐलान हुआ है तब से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड है। फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आने वाले है जिसमें वो अपने बेटे हर्षवर्धन (Harshvardhan) के […]

Bollywood News In Hindi: फिल्म थार (Thar) का फैंस को काफी दिनों से इंतजार है। इस फिल्म का जब से ऐलान हुआ है तब से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड है। फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आने वाले है जिसमें वो अपने बेटे हर्षवर्धन (Harshvardhan) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसी बीच हर्षवर्धन (Harshvardhan Statement) से थार के सेट पर उनके अनुभव के बारे में पूछा गया जिसपर उन्होंने कई खुलासे किए।

हर्षवर्धन कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, उन्होंने जिन डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, वो उनकी बहुत केयर करते थे। इसी के साथ कहा कि, उन्हें नहीं लगता कि विक्रमादित्य मोटवानी, वासन बाला और राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे फिल्म निर्माता सच में इस तरह की चीजों पर ध्यान देते हैं। ‘वे किसी भी तरह से स्टारस्ट्रक नहीं हैं, वो लोग अपने काम पर काम बहुत फोकस करते है औप अपने काम पर बहुत गर्व करते हैं’। फिल्म के सेट पर सभी एक हैं।

हर्षवर्धन ने आगे कहा कि, ‘कभी ऐसे स्टार वाले रोल नहीं किए हैं तो मेरा काम सिर्फ काम करना है और सीखना है।’ मैंने कभी ब्रांड सिनेमा में काम नहीं किया। तो मुझे नहीं लगता कि कुछ अलग ट्रीट किया जाता है। मैं सेट पर बाकी एक्टर्स की तरह ही हूं।’ फिल्म थार की बात करें तो, ये सस्पेंस और रोमांच से भरी हुई है और इस फिल्म की कहानी 80 के दशक को दर्शाती है।

थार में हर्षवर्धन सिद्धार्थ नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो काम ढूंढने के लिए राजस्थान के पुष्कर पुहंचता है और यहीं से वो अपने पुराने दिनों का बदला लेने के लिए निकलता है। बता दें, हर्षवर्धन साल 2014 में आई रणबीर कपूर की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ से अपने करियर की शुरुआत कर चुके है और साल 2015 में आई राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जया’ से उन्होंन बतौर एक्टर डेब्यू किया था।

First published on: Apr 23, 2022 07:27 PM