Amrita Rao: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस आज भलेही फिल्मों में एक्टिव न हो लेकिन चर्चा में जरूर रहती हैं। दरअसल आर जे अनमोल से शादी के बाद से ही एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। आज उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।
दी हैं जबरदस्त हिट फिल्में (Amrita Rao)
‘इश्क-विश्क’, ‘मैं हूं ना’, ‘विवाह’ और ‘जॉली एल एल बी’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस अमृता राव ने भले ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली हो लेकिन लोगों के जेहन में आज भी वे बसी हुई हैं। बॉलीवुड से लेकर तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकीं अमृता आज पति और बेटे के साथ फैमिली टाइम बिता रही हैं। हालांकि वे आज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने यू-ट्यूब चैनल से फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं।
गुपचुप अंदाज में की थी शादी
बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मई 2014 को अमृता ने आरजे अनमोल के साथ शादी की थी। दिलचस्प बात ये है कि इतनी फेमस एक्ट्रेस होने के बावजूद अमृता ने बेहद ही सिंपल अंदाज में शादी की थी। दोनों ने 9 साल पहले पुणे के कटराज स्थित एक इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इस शादी में दोनों ही कपल ने बेहद ही सिंपल कपड़ों में शादी की थी। खुद एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी शादी में 1 लाख 50 हजार रुपए खर्च हुए थे। जिसमें शादी के कपड़े, शादी का वेन्यू, ट्रैवल और अन्य खर्चे शामिल थे।
डिजाइनर लहंगा डिच कर पहनी साड़ी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के दौरान अमृता ने खुलासा किया था कि अपनी शादी में उन्होंने कोई डिजाइनर लहंगा नहीं पहना था ना ही अनमोल ने कोई खास खरीददारी की थी। उन्होंने बताया कि मुबंई के दादर की एक दुकान से लाल रंग की साड़ी खरीदी थी। अपना मेकअप भी उन्होंने खुद ही किया था वहीं अनमोल की बहन ने केरल से लाई हुई धोती अपने भाई को गिफ्ट की थी, जिसे उन्होंने संभाल कर रखा था और करीब ढाई हजार रुपए की कीमत वाला फैब इंडिया से पीले रंग का कुर्ता खरीदा था।