अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक हैं. उन्हें इंडस्ट्री में लंबा वक्त हो गया है और वह एक शानदार एक्टर हैं. बिग बी के दुनिया भर में लाखों की संख्या में फैंस हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. वहीं, हाल ही में अमिताभ सूरत एक उद्घाटन के लिए पहुंचे थे, जहां पर एयरपोर्ट से निकलकर वह जब जाने लगे, तो इस बीच उन्हें फैंस ने बुरी तरह से घेर लिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भीड़ ने किया अमिताभ को परेशान
दरअसल, सूरत में अमिताभ 9 जनवरी से इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन शुरू हो गया है और इसी के उद्घाटन के लिए अमिताभ वहां पहुंचे थे. इस बीच अमिताभ जैसे ही वहां से बाहर निकलने लगे तो उन्हें भीड़ ने बुरी तरह से घेर लिया. यहां तक कि वहां का कांच भी तोड़ दिया. अमिताभ को पुलिस भारी भीड़ से बचाती हुई नजर आई है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि अमिताभ काफी परेशान लग रहे हैं. वहीं, जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो फैंस भी काफी नाराज नजर आए.
---विज्ञापन---
वीडियो देख फैंस पर भड़के लोग
फैंस ने भी वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि उन्हें अकेला छोड़ दो. एक यूजर ने लिखा, " वह एक बुजुर्ग व्यक्ति है, लोग ऐसे बर्ताव क्यों कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "उन्हें प्लीज छोड़ दो, वह 83 साल के हैं. एक और यूजर ने लिखा, " एक बुजुर्ग को इस तरह से घेरना और परेशान करना गलत है. प्लीज उन्हें छोड़ दो.
---विज्ञापन---
निधि अग्रवाल को भी भीड़ ने किया था परेशान
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब किसी सेलिब्रिटी के साथ इस तरह से फैंस ने बर्ताव किया है. इससे पहले भी अक्सर ही भीड़ बॉलीवुड सेलेब्स को घेर लेते हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस निधि अग्रवाल को भी भीड़ ने बुरी तरह से चारों ओर से घेर लिया था. इस दौरान निधि खुद को बचाते हुए, अपने कपड़े संभालते हुए दिखी थीं. वह काफी परेशान हो गई थी.यहां तक कि सुरक्षाकर्मियों के लिए भी भीड़ को काबू करना मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़ें- O Romeo Teaser: ‘इश्क में आशिक तर जाए तो रोमियो, मर जाए तो…’, फिर दिखा शाहिद कपूर का पागलपन