Alpha Release Date Changed: साल 2026 में कई फिल्में रिलीज होनी हैं. साल शुरु होने से पहले ही कुछ फिल्मों की रिलीज डेट जारी कर दी गई हैं. ऐसे में सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' और आलिया भट्ट की 'अल्फा' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रहीं थीं. हालांकि अब 'अल्फा' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बदल दी है. यानी की अब बॉक्स ऑफिस पर सलमान और आलिया की फिल्मों की टक्कर नहीं होगी. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब आलिया की इस फिल्म की रिलीज डेट बदली गई हो. इससे पहले भी इसे बदल कर आगे किया गया था. आइए जानते हैं क्या है फिल्म की नई रिलीज डेट…
मेकर्स ने क्यों बदली 'अल्फा' की रिलीज डेट?
आलिया भट्ट की नई फिल्म 'अल्फा' की रिलीज डेट बदलने को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर एक पोस्ट डाला. जहां उन्होंने पोस्ट में लिखा, "अल्फा' का 'बैटल ऑफ गलवान' से क्लैश टल गया. वाईआरएफ नई तारीख तय करेगी. आदित्य चोपड़ा ने सलमान खान के लिए जगह छोड़ी है, जिसके चलते अल्फा की पहले से घोषित रिलीज तारीख 17 अप्रैल 2026 को बदलकर 'बैटल ऑफ गलवान' से सीधा टकराव टाल दिया गया है." उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "वाईआरएफ ने अल्फा के लिए 17 अप्रैल 2026 की तारीख तय की थी, लेकिन अब निर्माता अगले कुछ महीनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों के कैलेंडर का आकलन करने के बाद नई रिलीज तारीख की घोषणा करेंगे."
---विज्ञापन---
पहले भी बदली जा चुकी है फिल्म की रिलीज डेट
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि 'अल्फा' की रिलीज डेट को बदला गया हो. मेकर्स ने आलिया की इस फिल्म की रिलीज डेट को पहले भी बदलकर आगे बढ़ाया है. दरअसल इस फिल्म को मेकर्स पहले क्रिसमस 2025 के दिन रिलीज करना चाहते थे, लेकिन काम जारी रहने के चलते फिल्म की रिलीज डेट अप्रैल 2026 तक के लिए टाल दी गई थी. वहीं अब इसकी रिलीज डेट क्या होगी इसको लेकर खुलासा नहीं हुआ है.
---विज्ञापन---