आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गंगूबाई काठियावाड़ी का आइकॉनिक पोज देते हुए फोटो शेयर की है। फोटो के साथ उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीतने पर एक लंबा नोट भी शेयर किया है। अपनी पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “संजय सर को..पूरी टीम को..मेरे परिवार को..मेरी टीम को और आखिरी में सबसे अहम मेरी ऑडियंस को.. ये नेशनल अवॉर्ड आपका है, क्योंकि आप सबके बिना ये मुमकिन नहीं था। मैं बहुत आभारी हूं। मैं ऐसे पलों को हल्के में नहीं लेती। मुझे उम्मीद है कि मैं जब तक संभव हो मनोरंजन करती रहूंगी.. प्यार और रोशनी.. गंगू (जिसे आलिया के नाम से भी जाना जाता है)।”
कृति सेनॉन के लिए लिखी ये बात
बता दें कि आलिया भट्ट के साथ एक्ट्रेस कृति सेनॉन को भी उनकी फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। ऐसे में आलिया ने अपनी पोस्ट में आगे कृति सेनॉन की भी सराहना की है। उन्होंने कृति को टैग करते हुए आगे लिखा, "कृति, मुझे वो दिन याद है, जब मैंने मिमी देखने के बाद तुम्हें मैसेज किया था। ये इतनी ईमानदार और पावरफुल परफॉर्मेंस थी। मैं बहुत रोई। ऐसे ही चमकती रहें...दुनिया तुम्हारी सीप है।"
अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर
आलिया भट्ट और कृति सेनॉन ने जहां बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा द राइज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। दिलचस्प बात ये कि अल्लू अर्जुन ऐसे पहले तेलुगू एक्टर है जिन्होंने बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है। बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के अलावा बेस्ट हिंदी फिल्म 'सरदार उधम' बनी तो बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब आर माधवन की 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट्स' के नाम रहा।