-विज्ञापन-

Alia Bhatt Wedding Saree: आलिया भट्ट की साड़ी पर लिखा था ये खास मैसेज, आपने देखा क्या

मुंबई। 14 अप्रैल को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पति-पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं। शादी के बाद ये कपल लगातार सुर्खियों में हैं। फिल्मों में लाल जोड़े में दुल्हन बनने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने रियल लाइफ वेडिंग के लिए यूनिक स्टाइल फॉलो किया था। आलिया ने एक बार फिर अपने वेडिंग लुक (Alia Bhatt Wedding Look) से फैन्स को सरप्राइज कर दिया।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी शादी के लिए लहंगे से अलग आइवरी साड़ी चुनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। आलिया सब्यासाची दुलहन बनी थीं। इस साड़ी पर दीपिका की तरह कोई श्लोक या मंत्र नहीं बल्कि कुछ और लिखा था। बल्कि एक्ट्रेस की साड़ी पर उनकी शादी की डेट की सिल्वर से कढ़ाई से लिखी हुई थी।

साड़ी के पल्लू पर लिखा है, ‘The fourteenth of April 2022’। डायट सब्या ने एक फोटो शेयर की है जो इस बात का सबूत है. आलिया भट्ट चाहती थीं कि उनके वेडिंग आउटफिट में हमेशा के लिए शादी की तारीख कैद हो जाए। ऐसे में उन्होंने अपनी साड़ी पर यह डेट लिखवाई थी।

 

 

वैसे आपको बता दें सब्यासाची का डिजाइन किया आलिया भट्ट (Alia Bhatt Wedding) का वेडिंग आउटफिट कंगना रनौत के लुक से काफी मिलता जुलता है। साड़ी के कलर से लेकर एंब्रॉयडरी तक हूबहू लग रही है। खास बात ये है कि कंगना की ये साड़ी भी सब्यासाची की डिजाइन की हुई है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भाई अक्षत की शादी के बाद इस आइवरी साड़ी में तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं और सब्यासाची को टैग भी किया था। यूजर्स आलिया और कंगना की साड़ी में सिमिलैरिटी देखकर हैरान हैं। कई तो यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर आलिया ने अपने बिग डे के लिए आउटफिट चुनने से पहले रिसर्च क्यों नहीं की। सोशल मीडिया पर कंगना और आलिया के लुक को खूब शेयर किया जा रहा है।

बता दें कंगना ने ये साड़ी दो साल पहले पहनी थी। एक्ट्रेस के भाई की शादी साल 2020 में हुई थी। इस दौरान कंगना रनौत के लुक खूब चर्चा में रहे थे और अब आलिया भट्ट की शादी के बाद कंगना का यह लुक एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

 

 

 

 

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: नवरात्रि पर करना है विश या लगाना है व्हॉट्सएप स्टेटस, तो पढ़ें ये आर्टिकल

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: कल यानी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाले हैं। सनातन हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का बहुत...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here