अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी 5 दिसंबर को रिलीज फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमत डकैत का रोल अदा किया है और उनके इस किरदार की जमकर तारीफें हो रही हैं. इस फिल्म में उनके डांस को भी लोगों ने काफी पसंद किया है. साल 2025 अक्षय खन्ना के लिए काफी शानदार रहा है, क्योंकि धुरंधर से पहले छावा में उनके रोल औरंगजेब को भी काफी तारीफें मिली हैं. वहीं, अब अक्षय खन्ना के हाथ में एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है, जिसमें वह सनी देओल के साथ 28 साल बाद काम करेंगे. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
28 साल बाद फिर से साथ काम करेंगे अक्षय-सनी देओल
दरअसल, सनी देओल और अक्षय खन्ना साल 1997 की फिल्म बॉर्डर में एक साथ नजर आए थे. जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में दोनों ने शानदार काम किया था. वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि 28 साल बाद दोनों फिर से एक साथ काम करने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अक्षय खन्ना और सनी देओल 'इक्का' मूवी में साथ दिखाई देंगे और इसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
---विज्ञापन---
इक्का में नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म इक्का को लेकर बात करें तो खबरों के मुताबिक यह एक एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है. जिसमें दिया मिर्जा और संजीदा शेख भी दिखाई देंगी. मूवी की रिलीज को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि यह थिएटर्स पर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी.
---विज्ञापन---
बॉर्डर 2 जल्द सिनेमाघरों में होगी रिलीज
वहीं, सनी देओल और अक्षय के काम को लेकर बात करें तो सनी देओल जल्द ही बॉर्डर 2 में नजर आएंगे, जो कि बॉर्डर की सीक्वल फिल्म है. इस मूवी में उनके साथ अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ दिखाई देंगे.यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दूसरी ओर अक्षय खन्ना इन दिनों धुरंधर की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. धुरंधर में अक्षय खन्ना के साथ रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन नजर आईं थी.
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra को करवा चौथ पर नहीं दिखा चांद, तो निक जोनस ने बादलों के पार ले जाकर तुड़वाया व्रत