Why Akshaye Khanna left Drishyam 3: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से अक्षय खन्ना काफी चर्चाओं में आ गए हैं. इस फिल्म की सक्सेस के बाद वो अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 3' में नजर आने वाले थे. हालांकि जब हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा हुई तो अक्षय खन्ना का नाम नहीं था. ऐसे में यह खबर सबके लिए चौंकाने वाली थी कि अचानक अक्षय खन्ना फिल्म से बाहर क्यों हो गए. वहीं अब फिल्म से उनके बाहर होने का कारण भी सामने आया है. आइए जानते हैं कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि अक्षय ने अजय देवगन की इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया…
क्या फीस की वजह से अक्षय ने छोड़ी दृश्यम 3?
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' से अक्षय खन्ना बाहर हो गए और इससे उनके फैंस काफी हैरान हुए. जहां इस फिल्म से उनके बाहर होने के पीछे का कारण 'फीस' को बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'छावा' में विलेन के किरदार में अक्षय काफी छा गए थे. वहीं 'धुरंधर' फिल्म में तो उन्होंने अपनी एक्टिंग से तहलका मचा दिया. इतना छा जाने के बाद अब वो बड़े सितारे बन चुके हैं. ऐसे में वो फिल्मों में अपनी फीस बढ़ाना चाहते हैं. इसी के चलते उन्होंने 'दृश्यम' 3 के मेकर्स से फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये की मांग रखी. हालांकि मेकर्स इस मांग को पूरा नहीं कर पाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने अक्षय को समझाया कि इससे फिल्म का बजट बढ़ जाएगा, लेकिन अक्षय नहीं माने और उन्होंने खुद को फिल्म से बाहर कर लिया.
---विज्ञापन---
बिग को लेकर भी थे मतभेद
रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि अक्षय खन्ना फिल्म से इसलिए भी बाहर हो गए, क्योंकि उन्होंने मेकर्स को एक सजेशन दिया था कि वो बिग लगाकर फिल्म में काम करना चाहते हैं. हालांकि यह सजेशन मेकर्स को पसंद नहीं आया.
---विज्ञापन---
कब रिलीज होगी दृश्यम 3?
मेकर्स ने फिल्म रिलीज होने की तारीख घोषित कर दी है. बता दें कि सिनेमाघरों में फिल्म को 2 अक्टूबर, 2026 को रिलीज किया जाएगा. वहीं फिल्म की कास्ट में अजय देवगन, तबू, श्रिया सरन और रजत कपूर सहित अन्य नाम थे.