Akshay Khanna Casting Dhurandhar: देशभर के सिनेमाघरों में इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' की धूम मची हुई है. फिल्म में रणवीर सिंह से लेकर आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल सबकी तारीफ हो रही है. लेकिन 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की एक्टिंग इन सभी पर भारी पड़ी. फिल्म में उनके किरदार 'रहमान डकैत' को लड़कियों से लेकर लड़कों तक ने खूब सराहा. आज अक्षय खन्ना के बिना 'धुरंधर' के बारे में सोचना भी मुश्किल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय खन्ना ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था? चलिए आपको ये पूरा किस्सा बताते हैं.
फिल्म की कास्टिंग पर बड़ा खुलासा
'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जब वो इस प्रोजेक्ट से जुड़े, तब तक रणवीर सिंह को पहले ही फाइनल किया जा चुका था, जो फिल्म का एक ऐसा फैक्टर था जिसने बाकी एक्टर्स को हिचकिचाने पर मजबूर कर दिया था. मुकेश ने बताया कि इस फिल्म के लिए अक्षय खन्ना को मनाना आसान नहीं था.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: दूसरे दिन Ikkis ने छापे कितने करोड़, कहां पहुंचा Dhurandhar का कलेक्शन
---विज्ञापन---
पागल हो गया है क्या?
न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश के लिए अक्षय को मनाना आसान नहीं था. मुकेश छाबड़ा ने कहा, 'मैंने उस समय 'छावा' देखी भी नहीं थी. मैंने उन्हें फोन किया और उन्होंने मुझे डांटना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, 'पागल हो गया है क्या?' लेकिन इसके बाद भी मुकेश अक्षय के पीछे पड़े रहे. उन्होंने अक्षय से कहा कि वो फिल्म को मना करने से पहले एक बार स्क्रिप्ट सुन लें. बहुत कोशिशों के बाद अक्षय ने मुकेश की बात मानी और फिल्म की कहानी सुनने को तैयार हुए.
वाह, बहुत बढ़िया…
इसके बाद मुंबई से दूर रहने वाले अक्षय ने एक शांत जगह पर मिले, जहां वे करीब चार घंटे तक मुकेश और आदित्य के साथ बैठे रहे और सिगरेट पीते हुए चुपचाप कहानी सुनी. जब कहानी खत्म हुई तो अक्षय ने ऐसा रिएक्शन दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा, 'वाह, बहुत बढ़िया है. बहुत मजा आएगा.' इसके बाद भी, दो दिनों बाद मुकेश को अक्षय का फोन आया; उन्होंने बस इतना कहा, 'चलो करते हैं, भाई.'